सुप्रभात सुविचार हिंदी स्टेटस
अच्छाई और
बुराई,
दोनों हमारे
अंदर है,
जिसका अधिक
प्रयोग करोगे
वो,
उभरती व्
निखरती जाएगी,
सुप्रभात
सुप्रभात
सुविचार हिंदी
फोटो
जिसके जीवन
में नियंत्रण
है,
उसके लिए
संसार भी
मंदिर है।
सुप्रभात।
सुप्रभात
सुविचार हिंदी
sms
जो सफर
की शुरुआत
करते है,
वो मंजिल
भी पा
लेते है,
बस,
एक बार
चलने का
हौसला रखना
जरुरी है,
क्योंकि,
अच्छे इंसान
का तो
रास्ते भी
इंतजार करते
है।
सुप्रभात।
subrabhat quotes in hindi images
समय बहकर
ले जाता
है नाम
और निशान,
कोई हम्मे
रह जाता
है कोई
अहम् में
रह जाता
है,
बोल मीठे
न हो
तो हिचकियाँ
भी नहीं
आती,
घर बड़ा
हो या
छोटा अगर
मिठास ना
हों तो,
इंसान क्या चींटिया भी नहीं आती।
whatsapp good morning suvichar in
hindi
किसी को
तकलीफ देकर,
मुझसे
अपनी खुसी
की दुआ
मत करना,
लेकिन अगर
किसी को
एक पल
की भी
ख़ुशी देते
हो तो,
अपनी तकलीफ
की फ़िक्र
मत करना।
सुप्रभात जी।
good morning in hindi
जरा सी
जिंदगी में
व्यवधान बहुत
है,
तमाशा देखने
को यहाँ
इंसान बहुत
है,
खुद ही
बनाते है
हम, पेचीदा
जिंदगी को,
वर्ना तो
जीने के
नुस्खे, आसान
बहुत है।
सुप्रभात।
good morning quotes in hindi for
whatsapp
हँसकर जीना
दस्तूर है
जिन्दगी का,
एक यही
किस्सा मशहूर
है जिन्दगी
का,
बीते पल
कभी लौट
के नहीं
आत यही
सबसे बड़ा
कसूर जिन्दगी
का।
good morning quotes in hindi text
दूसरों का
भला करने
वाले मनुष्य
को ही,
हमेशा कष्टों
का सामना
करना पडता
है
क्योंकि
हमेशा फल
देने वाले
पेड को
ही
पत्थरों की
मार सहनी
पड़ती है।
गलत सोच
और गलत
अंदाजा
इंसान को
हर रिश्ते
से गुमराह
कर देता
है।
जिनके उपर
जिम्मेदारियों का
बोझ होता
है,
उसके पास
रूठने और
टूटने का
समय नही
होता।
सुप्रभात।
सुप्रभात सुविचार हिंदी स्टेटस, good morning quotes in hindi text, whatsapp, subrabhat quotes in hindi images, सुप्रभात सुविचार हिंदी sms
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji