Suprabhat | सुप्रभात | Good Morning

 Suprabhat | सुप्रभात | Good Morning

 

Suprabhat

जरुरी नहीं कि,

काम से ही इंसान थक जाए....

कुछ ख्यालो का बोझ भी,

इंसान को थका देता है।

सुप्रभात।

 

Suprabhat

 

दुसरो को दुःख देकर अगर तुम खुश हो,

तो समझ लो वो ख़ुशी ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी।

सुप्रभात।

 

गीता का सार है "कर्म"

जीवन का आधार है "कर्म"

तो चल खड़ा हो कुछ अच्छा करें "कर्म" 

सुप्रभात।

 

सुप्रभात।

 

सब कुछ अपना मान कर जियोगे तो,

दुःख निश्चित ही मिलेगा,

अगर उस मालिक का मानोंगे तो,

हर पर शुक्र मनाओंगे।

सुप्रभात।

 

Good Morning:

 

अगर दर्द बेइंतहा हो,

ना रास्ता हो कोई जीवन में,

अँधेरा ही अँधेरा हो चारो तरफ,

फिर भी तुम मुस्कुराते खड़े रहे,

तो समझो जीत तुम्हारी निश्चित है।

सुप्रभात।

 

लड़ने का हौसला हो अगर पहाड़ो सी मुसीबतो से,

हो अगर जोश उफनती हुई लहरों सा,

मुश्किलों के फनों को मोड़ कर क़दमों में जो तुम रख दो,

तुम्हे फिर कौन हराएगा यहाँ जब हिम्मत तुम्हारी है साहसी।

सुप्रभात।

 

सबको तुम पसंद आओ,ये जरूरी तो नहीं,

सबको तुम खुश कर पाओ, ये तुम्हारे बस की नहीं,

कुछ की तो आँख में तुम खटकते ही रहोगे।

सुप्रभात

 

जिसने भी दुनियां को अपना मान लिया,

क्या मिला उसे जरा सोचकर देखो,

कभी उसको भी अपना मान कर देखो।

सुप्रभात।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ