Heart Touching Suprabhat Quotes in Hindi
मेरी जेब में जरा सा छेद क्या हो गया,
सिक्के से ज्यादा तो मेरे अपने गिर गए।
सुप्रभात।
Heart
Touching Suprabhat
आपस में,
गुस्सा और मतभेद बारिश की तरह होना चाहिए,
प्रेम हवा की तरह होना चाहिए, जो खामोश हो
किन्तु, सदैव आसपास ही रहे।
सुप्रभात।
बुराई को खोजना है, तो
कभी खुद से नजर मिला कर देखो,
जवाब-तलब खुद से ही होगा।
सुप्रभात।
Suprabhat
Quotes in Hindi
ज्यादा ऊँचे मत उड़ो,
जमीन से जुड़े रहो,
क्योंकि जमीन पर रहने वालो को
गिरने का डर नहीं होता।
सुप्रभात।
Suprabhat
Hindi Quotes
लोग आपके लिए गड्ढे खोद रहें है,
तो कोई बात नहीं, आप उनमे पौधे लगाइये,
आपको छाँया और फल दोनों मिलेंगे।
सुप्रभात।
ये मत सोचो कि उसने तुम्हारे साथ क्या किया,
बल्कि ये सोचो,
कि किसी गलीच आदमी से पीछा छूटा।
सुप्रभात।
Hindi
Suprabhat Quotes
तुम्हारी अच्छाई के बाद भी बुरा होता है तुम्हारे साथ,
तो उसका जवाब तुम नहीं वो देगा।
सुप्रभात।
सच्चा सुख स्वार्थ को मारने में है,
और यह समझने में है कि,
कोई भी अपने आपको
खुश नहीं कर सकता है।
सुप्रभात।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji