Heart Touching Good Morning Quotes in Hindi
कभी कभी मेरा खुद,
से मिलने को जी करता है,
बहुत कुछ सुना है,
मैंने अपने बारे में।
Heart Touching Quotes in Hindi
दुनिया वो किताब है
जो कभी नहीं पढ़ी जा सकती,
लेकिन जमाना वो अध्यापक है
जो सब कुछ सीखा देता है।
मन अक्सर कहता है,
"ईश्वर से कुछ मांग ले,
आत्मा रोक देती है यह कि,
जितना कुछ दिया मेरे मालिक ने,
क्या मैं उसके काबिल भी था।
सुप्रभात।
मन की सोच सुन्दर है तो,
सारा संसार सुन्दर नजर आएगा,
जिंदगी में कभी भी,
अपने किसी हुनर पे घमंड मत करना।
क्योंकि पत्थर जब,
पानी में गिरता है तो अपने ही वजन
से डूब जाता है।
ख्वाब भले टूटते रहें,
उम्मीदे फिर भी जिन्दा हों,
अपने आप को उस मुकाम तक पंहुचा दो
जहाँ आकर मुश्किलें भी शर्मिंदा हो।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji