Sad Status in Hindi
खफा है आजकल, रूह भी मेरी मुझसे,
क्योंकि इसे भी उसकी ही अदायें पसंद थी।
फिर ना जाने क्यों उसका ख्याल आ गया,
और ना चाहते हुए भी उसकी यादों का उबाल आ गया।
बस इसी कस्मकस में जिंदगी निकल गयी,
कि वो मेरे साथ थी या ये मेरा कोई सपना था।
Hindi Sad Status
आँखों का भी क्या करें हम,
ये देखते तो ठीक रहती है,
और बिन देखे अकुलाई रहती है।
आँखे थक गयी है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हे मांग लूँ।
Sad Status
उसने कहा,
तुम रूठना मत मुझे मनाना नहीं आता,
तुम दूर मत जाना मुझे बुलाना नहीं आता,
पर ये सब बातें भी उसके और खयालात भी
उसके।
मेरे हर दर्द की आह को वाह मिली इस जमाने में,
और लोग कहते है कि दर्द बिकता नहीं यहाँ।
Sad Quotes in Hindi
लोग पूछते है क्या बात है,
बड़े चुपचाप बैठे हो कोई बात लगी है दिल पर,
हमने भी कहा उनसे हंस कर,
ना बात लगी है दिल पर,
बस अपना दिल ही कहीं लगा बैठे है।
ख़ामोशी का भी अपना सुकून है,
आये तो जिंदगी शांत कर देती है,
और जाती है तो जिंदगी उथल पुथल कर देती है।
Sad Shayari in Hindi
उसको ना पा सके ऐ-जिंदगी,
मुझे कोई गम नहीं,
बस उसका मुस्कुराता चेहरा,
मुझे दीखता रहे यही काफी है।
किसी को ना पाने से जिंदगी रुक नहीं जाती,
लेकिन किसी को पाकर खो देने से बाकी कुछ रहता भी नहीं है।
लोग कहते है सब मुक्कद्दर का खेल है,
फिर भी उसके जाने के बाद भी,
उसके आने का ख्याल लिए बैठा हूँ।
हाथ थाम कर मेरा उसने जो वादें किये थे,
साथ जीने मरने के जो इरादे किये थे,
लिखा था नाम हमारा जिस कागज़ पर उसने,
उसी कागज़ पर लिख दिया कि,
"अब हम दोबारा फिर कभी नहीं मिलेंगे"।
End:-
Sad Status in
Hindi, Hindi Sad Status, Sad Status, Sad Quotes in Hindi, 2021 Latest Sad
Status in Hindi, Sad Shayari, Sad Quotes, Latest Sad Status.
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji