Sad Status in Hindi- खफा है आजकल

 Sad Status in Hindi 

खफा है आजकल, रूह भी मेरी मुझसे,

क्योंकि इसे भी उसकी ही अदायें पसंद थी।

Sad Status in Hindi

 

फिर ना जाने क्यों उसका ख्याल आ गया,

और ना चाहते हुए भी उसकी यादों का उबाल आ गया।

 

बस इसी कस्मकस में जिंदगी निकल गयी,

कि वो मेरे साथ थी या ये मेरा कोई सपना था।

 

Hindi Sad Status

 

आँखों का भी क्या करें हम,

ये देखते तो ठीक रहती है,

और बिन देखे अकुलाई रहती है।

 

आँखे थक गयी है आसमान को देखते देखते,

पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हे मांग लूँ।

 

Sad Status

 

उसने कहा,

तुम रूठना मत मुझे मनाना नहीं आता,

तुम दूर मत जाना मुझे बुलाना नहीं आता,

पर ये सब बातें भी उसके और खयालात  भी उसके।

 

मेरे हर दर्द की आह को वाह मिली इस जमाने में,

और लोग कहते है कि दर्द बिकता नहीं यहाँ।

 

Sad Quotes in Hindi

 

लोग पूछते है क्या बात है,

बड़े चुपचाप बैठे हो कोई बात लगी है दिल पर,

हमने भी कहा उनसे हंस कर,

ना बात लगी है दिल पर,

बस अपना दिल ही कहीं  लगा बैठे है।

 

ख़ामोशी का भी अपना सुकून है,

आये तो जिंदगी शांत कर देती है,

और जाती है तो जिंदगी उथल पुथल कर देती है।

 

Sad Shayari in Hindi


उसको ना पा सके ऐ-जिंदगी,

मुझे कोई गम नहीं,

बस उसका मुस्कुराता चेहरा,

मुझे दीखता रहे यही काफी है।

 

किसी को ना पाने से जिंदगी रुक नहीं जाती,

लेकिन किसी को पाकर खो देने से बाकी कुछ रहता भी नहीं है।

 

लोग कहते है सब मुक्कद्दर का खेल है,

फिर भी उसके जाने के बाद भी,

उसके आने का ख्याल लिए बैठा हूँ।

 

हाथ थाम कर मेरा उसने जो वादें किये थे,

साथ जीने मरने के जो इरादे किये थे,

लिखा था नाम हमारा जिस कागज़ पर उसने,

उसी कागज़ पर लिख दिया कि,

"अब हम दोबारा फिर कभी नहीं मिलेंगे"।


End:-

Sad Status in Hindi, Hindi Sad Status, Sad Status, Sad Quotes in Hindi, 2021 Latest Sad Status in Hindi, Sad Shayari, Sad Quotes, Latest Sad Status.

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ