Heart Touching Good Morning Quotes in Hindi Suprabhat | सुप्रभात | Whatsapp
आज आपके लिए मैं हूँ जिंदगी में सुप्रभात से आरम्भ करने और सुप्रभात Messages को भेजने से हम दिन प्रारम्भ करते है और हम जिंदगी को नए ढंग से जीते है। आज की भाग दौड़ में अगर आप किसी को ऐसे Good Morning के Quotes भेजते है तो आपको एक सुकून का अहसास होगा और आपने जिसे भेजा है उसे भी पढ़कर सुकून मिलेगा।
तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के और पढते है मस्त मस्त heart touching good
morning quotes in hindi, हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज, सुप्रभात Quotes वो भी hindi में
Heart Touching Good Morning Quotes in Hindi:-
निराश कभी ना होना,
कमजोर आपका वक्त है आप नहीं।
सुप्रभात।
पहले मेहनत काम आती है जिंदगी में,
उसके बाद जो किस्मत में लिखा हो वो सही।
सुप्रभात।
भय एक मन में उपजा मनगढंत प्रेत है,
इसे तुरंत नष्ट करने से ही आराम मिलेगा।
सुप्रभात।
सब साथ छोड़ दें कोई बात नहीं,
तुम थोड़ा धैर्य और मेहनत करो,
मंजिल खुद ब
खुद बनती चली जाएगी।
Good
Morning | सुप्रभात।
सब मीठे फल खाना चाहते है,
पर वृक्ष किसी को नहीं लगाने,
इसी प्रकार आराम सब चाहते है,
पर कमाना कोई नहीं चाहता।
सुप्रभात।
कि कहते है ना
कर्म की गठरी लाद के,
जग में फिर इंसान,
जैसा करे वैसा भरे,
विधि का यही विधान,
कर्म करे किस्मत बने,
जीवन का ये मर्म,
प्राणी तेरे भाग्य में,
तेरा अपना कर्म।
सुप्रभात।
दुनिया में सबसे कीमती गहना हमारा परिश्रम है,
और जिंदगी में सबसे अच्छा हमारा साथी हमारा आत्मविश्वाश।
सुप्रभात।
जिंदगी में अपनेपन और अहसासो का बड़ा काम होता है,
दूसरे के ग़मों को जो अपनाता है वही इंसान होता है,
ना जाने कब कोई अँधेरे में चिराग बनकर राह दिखा दे,
क्योंकि मुसीबत मैं जो साथ होता है वही तो भगवान होता है।
सुप्रभात।
मनुष्य अपने गुणों से आगे बढ़ता है
ना की दुसरो की कृपा से,
मनुष्य धन अथवा कुल से नहीं,
अपने स्वभाव और आचरण से महान बनता है।
उस धर्मराज की अदालत में,
वकालत नहीं होती,
और यदि सजा हो जाए,
तो जमानत नहीं होती।
सुप्रभात।
जीवन जितना सादा रहेगा,
तनाव भी उतना आधा रहेगा।
सुप्रभात।
योग करे या ना करे,
पर जरुरत पड़ने पर,
एक दूसरे का सहयोग जरूर करें।
सुप्रभात।
केवल अहंकार ही ऐसी दौड़ है,
जहाँ जितने वाला हार जाता है।
शुभ प्रभात। सुप्रभात। Good Morning whatsapp Status
CONCLUSION:-
जिंदगी की ऊंच नीच में सब साथ छोड़ देंगे पर तुम घबराना मत एक दूसरे को हौसला देना और अपने प्रियजनों को सुप्रभात, Good Morning Status, Good Morning Quotes Hindi, heart touching
good morning quotes in hindi, हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज, सुप्रभात Quotes वो भी hindi for whatsapp में भेजते रहना। अब तक जो सफर कटा है आगे भी काट जायेगा घबराने से काम नहीं चलेगा सबको आपको सँभालते रहना पड़ेगा।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji