Best Whatsapp DP New Status for Boys Download
नमस्कार दोस्तों आज आपके लिए लाएं है एक बेहतरीन नयी पोस्ट जो है Download Free Best Images for Whatsapp DP Status New , Sad, Love, Attitude DP Status Photos for Boy के बारे में। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे जरूर शेयर करें जिससे हमें बहुत ख़ुशी होगी तो चलिए शुरू करते है एक और नयी पोस्ट को।
Love Images for Whatsapp DP Free Download:-
कुछ सोचू तो तेरा ख्याल आ
जाता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ
जाता है,
कब तक छुपाऊ तुझसे दिल की बात
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ
जाता है।
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है वो मेरे हर पल के लिए,
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।
Best Rishte Relationship Whatsapp Dp Display Status Pictures in Hindi
सब रिश्ते झूठे है मेरे दोस्त,
एक बार किसी को आजमाकर देख।
रिश्ते निभाने में पीछे मत हटो,
पर जहाँ इज्जत नहीं,
वहां तोड़ने में भी पीछे मत रहो।
रिश्ते,
निभाना हर किसी के बसकी की बात नहीं,
"रिश्तें"
उन्ही से बनाओ,
जो,
निभाने की औकात रखते हों।
Best
Attitude DP Display Picture for Whatsapp:-
"जय हो "
लाख कमायें रुपये मगर,
अपनो में ही लूटा दिया,
अपना समझा जिनको मैंने,
उन लोगो ने ही, घर मेरा जला दिया।
ना मैं किसी दर्द का मारा हूँ
ना ही किसी के प्यार में हारा हूँ,
मैं तो बस वो परिंदा हूँ,
जो उड़ता आवारा हूँ।
Sad
Images for Whatsapp DP Profile Picture:-
#
सामने खड़ी मुसीबतों से हम ना डरेंगे,
#
हम तो अपनी लक्ष्य को पूरा करके रहेंगे,
जो समझते है खुद को बादशाह,
एक दिन उनको भी उनकी औकात दिखाएगें ।।
Alone
in Hand Sad Boy Dp Download:-
@
कि जब से लोगों को,
नज़रंदाज करने की आदत हो गई है,
देख मेरे अकड़ की भी,
उँची इमारत हो गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji