Suprabhat Whatsapp DP status for beautiful Good Morning messages.
उम्मीद ऊर्जा की ऐसी किरण है,
जिससे जिंदगी का कोई भी अँधेरा हिस्सा,
रोशन किया जा सकता है।
सुप्रभात।
Suprabhat Messages in Hindi:-
परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता,
या तो कुछ सिखाता है या फल देता है।
सुप्रभात।
बिना लक्ष्य के इंसान ऐसा है,
मानो घोडा बिना लगाम।
सुप्रभात।
सत्य बोलना आज के समय में असंभव सा तो जरूर है,
पर सत्य स्वयं उसकी रक्षा करता है जो इसे धारण करता है।
सुप्रभात।
डाली से टूटा फूल फिर से,
लग नहीं सकता,
मगर,
डाली मजबूत हो तो उस पर,
नया फूल खिल सकता है,
खोये पल को ला नहीं सकते,
मगर,
हौसले और विश्वास से,
आने वाले हर पल को,
खूबसूरत बना सकते है।
सुप्रभात |
Suprabhat Quotes in Hindi
वक्त पर ऐतबार करके कभी मत बैठो,
ये तो रंक को सम्राट बना देता है, और
बादशाह को कंगाल।
सुप्रभात।
जिंदगी की भाग-दौड़ में,
कुछ पल सोच कर देखना,
कि ये मैं सब कर क्यों रहा हूँ,
उत्तर मिले तो मुझे भी बताना।
सुप्रभात।
सब यहीं रह जाना है तो,
भाग दौड़ किस चीज की करू,
जब अंत समय मिट जाना है,
क्यों ना शुक्र मनाऊं अपने मालिक का,
जब वहां से आये और वहीं चले जाना है।
सुप्रभात।
ना जी भर के देखा, ना कुछ बात की,
बड़ी आरजू थी मुलाकात की।
यह संसार जरुरत के नियम पर ही चलता है।
सर्दियों में जिस सूरज का इन्तजार होता है,
उसी सूरज का गर्मियों में तिरस्कार भी होता है।
अतः आपकी कीमत तब होगी, जब आपकी जरुरत होगी।
सुप्रभात।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji