अंतहीन दर्द की सैड शायरी | Sad Shayari 2021 :-
प्यार जब बेमुसार हो जाता है,
तब उसकी एक झलक ही मुक्कम्मल प्यार हो जाता है।
Baba Bulle Shah Shayari Quotes Messages
अस्सी नाजुक दिल दे लोक हैं,
साडा दिल ना यार दुखाया कर,
ना झूठे वादे कित्ता कर,
ना झूठी कसमें खाया कर,
तनु किन्नी वार मैं अख्या ये,
मेनू वल वल ना आजमाया कर,
तेरी याद दे विच मैं मरदा जां सां,
एन्ना ना याद आया कर।
बाबा बुल्ले
शाह |
Sad Shayri 2021
ये गम ही है मेरे,
और तो बस, सब चेहरे थे।
छोड़ दिया है मैंने जाना,
उनकी गली की और,
पर ना जाने क्यूँ, फिर भी
उनका रास्ता भूला नहीं जाता।
Sad Shayari whatsapp 2021
मोहब्बत दिलों में होती है,
अगर आह यार करे तो,
दर्द मुझे भी बेहिसाब होता है।
प्यार भी बेहिसाब किया था उसने,
क्या दर्द में भी कोई कमी रहेगी उसके।
Hindi Sad Status:-
मिलन द्वोपक्षीय हो तो मिलने की मजा हो,
अगर हो एक-तरफ़ा अगर, तो उसमे जलने में भी मजा है।
हुस्न वाले को हर कोई चाहता,
पर सच्चे दिल वाले को कोई कोई चाहता।
बाहर बारिशो की बाढ़ है,
पर मेरे भीतर तो ग़मों के अंगार है।
Sad Status
ए-सावन सबको भिगो दिया तूने,
कभी मुझ पर भी तो रहम-ऐ-करम कर,
अरे मिलना ना सही अपने यार से,
कम से कम इस सावन उनका दीदार तो कर।
आज भी याद में उसकी कहीं खो जाते है,
मिलने की आस लिए सपनों में सो जाते है।
कभी तो उसके दिल में भी मेरा ख्याल आता होगा,
सोच कर मेरे बारे में कभी तो आँखों में पानी उसको भी आता होगा।
तुझे पानी की तमन्ना तो मिटा चूका हूँ दिल से,
पर तेरे दीदार में आँखें बैचैन रहती है।
Also Read:-
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji