True Motivational Quotes in Hindi with HD Images

    True Motivational Quotes in Hindi with HD Images

True Motivational Quotes in Hindi with HD Images

 

जो कहता है कि जिंदगी बहुत हसीन है,

शायद उसने कभी पेट की भूख नहीं देखी होगी।

 

हमें दुनियां को जानने की जरुरत नहीं,

बस स्वयं को जानने का प्रयास करें।

 

True Motivational Quotes in Hindi

 

एक भीड़ है बाहर,

एक भीड़ है मेरे अंदर,

बस कसमकस है जिंदगी,

और ढेर सारी उलझन।

 

Motivational Quotes in Hindi

 

याद रखना,

जो आज कोई भी वास्तु जो तुम्हे सुख दे रही है,

वही कल तुम्हारे दुःख का कारण भी होगी।

 

जिंदगी में उतार चढ़ाव तो आते जाते रहेंगे,

पर जो कभी वापिस नहीं आएगा वो है, समय,

हर समय में जो आपके साथ है, बस उनका भरोसा कभी ना टूटे।

 

जो कहता है,

आज की सोचो कल किसने देखा है,

पर वह यह भूल जाता है कि अगर आज की सोची है,

तो कल तो जरूर आएगा ही।

 

जो खोया है उसको पाया जाता है,

पर जो सर्वविधमान है उसको सिर्फ जाना जाता है।

 

अगर तुम सही हो और सही काम कर रहे हो,

तो यकीन मानो प्रकर्ति भी तुम्हारी मदद करती है उस काम को पूरा करने में।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ