Sad Quotes in Hindi with Shayarinasha
बेपनाह मोहब्बत और दुश्मनी,
दोनों ही बहुत दुःख देती है।
मेरे हालात बिगड़ते ही,
उसने रिश्ता भी बिगाड़ लिया,
अच्छा हुआ कच्चे रंग जिंदगी से निकलते गए,
और जो सच्चे थे वो और भी चढ़ते चले गए।
जिंदगी बेताब है मेरी इतनी,
तूने कुछ तो किया होगा,
इशारो से ना सही पर,
तूने आँखों से तो कुछ किया होगा।
कल तक जो मुझे अपना कहते थकते नहीं थे,
आज क्या हुआ, मिलते है तो पहचानते भी नहीं।
अरे निकल सकता है तू मेरी नजर से,
पर इस दिल में तो तेरा ही ख्याल रहेगा।
जब तक तेरी साँसे चलेगी,
तब तक तेरी यादों में जिन्दा रहूँगा,
और मरने के बाद भी तेरे ही
खयालो में रहूँगा।
तेरे जाने के बाद सब खाक नजर लगता है,
जब भी देखता हूँ इधर-उधर,
सब राख हुआ लगता।
जो कल बांहो में लिपट कर कहते थे,
कि तेरे बिना जिन्दा नहीं रह सकते,
आज वो किसी की बांहो में सुकून से सोये हुए है।
दिखने वाले जख्म भरे जा सकते है,
पर जो जख्म दिल पर लगे हो,
वो तो नासूर ही बन जाते है।
सब सुकून था जिंदगी में,
बस जब तक वो नहीं थी।
सब कुछ ही तो दिया था मैंने,
जो मेरे पास था पर ना जाने उसने,
कब मुझे गरीब समझ लिया।
उसके गम को मैंने अपना गम समझा,
वो समझ सकी ना मुझको पर
मैंने उसको हम समझा।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji