Good Morning Quotes with Anmol Vachan in Hindi

 

Good Morning Quotes with Anmol Vachan in Hindi

 

Good Morning Quotes with Anmol Vachan in Hindi Good Morning Quotes with Anmol Vachan in Hindi

रास्ता भटकोगे तो कोई ना कोई बता देगा,

मगर जिंदगी से भटके तो कोई नहीं बताएगा।


सामने बोलने वाला कड़वा जरूर हो सकता है,

मगर सामने मीठे बने रहने वालो से,

लाख गुना बेहतर होगा ये गारंटी है।


Good Morning Quotes in Hindi

 

इतिहास उठा के देख लेना अच्छे से,

अपना ख़ास ही धोखा देता है।

 

मित्र से अगर धोखा करोगे तो,

इस लोक की तो छोडो,

परलोक तक में भी कोई साथी नहीं होगा।

 

Anmol Vachan in Hindi

 

व्यव्हार कुशलता हो ठीक है,

पर व्यव्हार में कपटता नहीं होनी चाहिए।

 

अपने आप को चालाक समझो अच्छी बात है,

पर दुसरो को बेवक़ूफ़ भी मत समझो।

 

कुछ जंग दिमाग से नहीं दिल से जीती जाती है,

क्योंकि दिमाग से सिर्फ सोचा जा सकता है,

परन्तु दिल जज्बातो और भावो को समझ सकता है।

 

हालात देख कर किसी का मजाक मत बनाना,

क्योंकि वक्त और हालात कब किसके बदल जाए,

ये तुम तो क्या कोई भी नहीं बता सकता।

 

ये भी एक वक्त है, निकल जायेगा,

रखो ध्यान अपना, सब संभल जायेगा,

मत उलझो बस अपने ही खयालो में,

जो हो रहा है सब वो भी जल्द थम जायेगा।

 

दूसरे की बर्बादी पर जश्न ना मनाओ,

ये तो फैलती हुई आग है,

आज उसके यहाँ तो कल तुम्हारे साथ है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ