Sad Shayari in Hindi with Images

Very Sad Shayari in Hindi with Images

Sad Shayari in Hindi

 

यादों का ये सिलसिला रुक नहीं जायेगा,,

मेरी साँसे भी गर थमेगी तो नाम तेरा ही आएगा।

जो दिल के जख्म है वो दिखा तो नहीं सकते,

तुम समझो या ना समझो पर तुम्हे बता भी नहीं सकते।

 

जब भी तेरी गली से गुजरूं,

तो यकीन मानो बस तेरी एक झलक के लिए गुजरूं।

 

अब यकीन नहीं होता किसी की बात पर भी,

उसकी हर बातें मानो धोखा थी ख़्वाब सी।

 

दिमाग से तो कब का भुला चूका हूँ,

पर दिल से यादो को ना मिटा पाया।

 

एक समझौता हुआ मेरे और उसके दरमयान,

मैं उसे कभी ना मिलूं और वो मुझे कभी याद ना करें।

Also Check Here:-

Very Sad Shayari in Hindi with Images, Sad Quotes in Hindi, Sad Shayari, Sar Shayri, Sad Shayri.

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ