Good Morning Jindagi Quotes in Hindi
पहले इज्जत वाले को धनी समझा जाता था,
पर आज धनी को इज्जतदार समझा जाता है।
जिस इज्जत से आप दुसरो से बात करते हैं,
वही इज्जत आपको अगर मिले तो निराश ना होंवे।
Good MorningQuotes in Hindi
बीमारी का इलाज संभव है,
पर ग़लतफ़हमी का नहीं।
अपने बीच के विवाद को,
संवाद से ठीक कर लेना चाहिए।
Good Morning
Quotes
सुनो,
जरुरी है कि पैसा, नौकरी सब प्यारी लगे,
पर आत्म-सम्मान पर अगर चोट लगे,
तो पहले आत्म-सम्मान जरुरी है,
और बाकी आप ज्यादा समझदार है।
सभी को इज्जत मत दो,
शायद कुछ लोग किसी और चीज के आदि हों।
मत करो, कुछ भी मत करो,
पर बस अपनी नजरो में मत गिरो।
कुछ बाते बहुत चुभती है,
पर कुछ बातें जिंदगी बदल देती है।
नहीं समझता मैं तुम्हे,
पर तुम तो मुझे समझते हो।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji