Best Two Line Shayari in Hindi with Images
जरुरत से ज्यादा,
ख्वाइशे हो या उम्मीदें,
दुःख ही देती है।
खुद ही खुद से सवाल करता हूँ,
जब खुद के सवालों का जवाब नहीं मिलता।
उम्मीदें कभी मत छोडो,
क्योंकि उम्मीदें ही तो है जो जिन्दा रखती है।
Two Line Shayari in Hindi
सब कुछ आसान लगता है,
जब जेब में पैसा होता है।
जब सब से परेशान होता हूँ,
तो खुद में थोड़ा सा खोता हूँ।
सब जगह घर है मेरा,
जब साथ मेरे तू है।
Two Line Shayari
जिंदगी आसान है,
बस जिंदगी में सच्चा दोस्त होना चाहिए।
नहीं छोड़ता मैं जल्दी से साथ किसी का भी,
बस छोड़ने वाले मुझे ही छोड़ जाते है।
सब के साथ मिलकर चलना चाहा मैंने,
कभी किसी का दिल नहीं दुखाया मैंने,
फिर भी लोग धोखा देते है तो देने दो,
क्योंकि सब कुछ खोकर भी बहुत कुछ पाया मैंने।
दुखो का भी अपना सुकून है,
जब आते है ख़ामोशी से दबे पांव आते है।
सब कुछ नहीं चाहिए मुझे,
बस मेरे हिस्से की ख़ुशी अपनी माँ के लिए चाहिए मुझे।
ना मिले दुनिया की दौलत तब भी निभा लूंगा मैं,
बस साथ रहे "माँ" तेरा तो सब कुछ भुला दूंगा मैं।
जब तक भी रहे इस दुनिया में,
तेरी बाते कभी ना भूलूं मैं,
तेरी यादें ना भूलूं मैं,
तेरी मुलाकाते ना भूलू मैं,
सब साथ रहे मेरे।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji