Best Sad-Love Shayari in Hindi

 
Best Sad-Love Shayari in Hindi

Best Sad Love Shayari in Hindi

 

मुस्कान भी रुक गयी और

सिसकियाँ भी थमने लगी ,

उसके इन्तजार में अबतो ,

मेरी सांसे भी रुकने लगी।

 

तसल्ली थी मुझे अपने आप में,

कि मैंने धोखा खाया ना कि किसी को धोखा दिया।

 

सबसे अलग हूँ,

शायद आज इसिलए अकेला हूँ।

 

समझता तो हूँ सारी हरकते उसकी,

और उसको लगता है मैं ना-समझ हूँ।

 

कई बार समझ कर भी ना-समझ बन जाता हूँ,

क्योंकि मुझे रिश्ते बनाने के लिए यह भी करना पड़ता है।

 

सब कुछ नहीं है मेरे पास,

पर जितना भी है सब तेरे लिए ही है।

 

मेरे सब सपने एक पल में टूटे,

जब मेरे किसी अपने ने दिल को दिल से तोडा।

 

जब भी तेरे हाथ में मेरा हाथ हो,

बस जिंदगी यूँ ही चलती रहे और सदा तेरा साथ हो।

 

अब यकीन आया है जिंदगी पर,

क्योंकि तेरे बिना जिंदगी भी भरोसे लायक नहीं थी।

 

सब को आजमा कर देखा है अपने बुरे वक्त में,

यहाँ तो अपने तो क्या खुद का साया भी साथ छोड़ दिया था।

 

मोहब्बत के कितने दुश्मन होते है,

कोई ख़ास तो कोई पास होते है।

 

सब हसीन सपने समझ भूल जाता मैं,

पर तुमने तो मेरे सपनों को ही मिटा दिया।

 

जब तक सांस तब तक तेरा साथ मांगता हूँ,

सब कुछ मिट जाए मेरे जीवन से बस तेरा ही इश्क़ मांगता हूँ।

 

भूलना भी अगर तुझे चाहूँ,

तब तेरा प्यार नजर आता है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ