Sad Shayari

Sad Shayari | Sad Quotes | Sad Status | Sad Love Shayari


शब्दों को अपने,मैं धुआं कर दूँ,

सांसो को मैं तेरे ऊपर फ़िदा कर दूँ,

भूलना चाहूँ भी अगर मैं तुझे,

तो जिंदगी तेरे ऊपर फ़ना कर दूँ।

Sad Shayari

Sad Shayari


दर्द देती है तेरी तन्हाई,

मुझको रुला देती है तेरी तन्हाई,

तेरे प्यार की यादें थी जख्मो पर मरहम,

ना जाने वो यादें भी कहाँ बिखर आयी।

 

सब किस्मत का खेल बता कर चले गए,

एक बार तो उससे भी किसी ने पूछा होता।

 

मन हार गया है अब, इन्तजार करते करते,

दीदार उसका हुआ नहीं, बेकरार करते करते,

मैं तो समझा लेता दिल को अपने,

पर फिर कोई उसका पता दे गया मुझे ना ना करते।

 

उसके साथ जितनी भी गुजरी,

नागँवार गुजरी।

 

ये चोट दिल की किसी को दिखाया नहीं करते,

यहाँ नमक ज्यादा लगाते है मरहम के नाम से।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ