Good Morning Quotes in Hindi

 Good Morning Quotes in Hindi


अगर नजरअंदाज करता हूँ तेरी हरकते,

तो क्या मुझे मालूम नहीं तेरी फ़ितरते।

Good Morning.

Good Morning Quotes in Hindi
 

कभी किसी की बेज्जती करने से पहले सोचो,

क्योंकि यह वो उधार  वक्त आने पर सभी सूद समेत वापस करते है।

 

कड़वी चीजे और कड़वे शब्द,

स्वाद में अच्छे नहीं लगते, पर

असर पूरा करते है।

 

शून्य से शुरू होता है,

और शून्य में ही ख़त्म होना है।

 

देखना है अगर खुद का बचपन,

तो कभी माँ की गोद में सर रखकर देखना।

 

वक्त ने हमें कहाँ लाकर खड़ा कर दिया,

हाथ में sanitizer और मुँह पर मास्क रख दिया,

छूना नहीं इधर उधर की चीज को,

इंसान को कितना बेबस और लाचार कर दिया,

पर लड़कर खड़े होंगे फिर इस बार भी क्योंकि,

इंसान तो पैदाइश ही योद्धा होती है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ