Good Morning Quotes in Hindi | Whatsapp DP 2021
जो मझदार में रहकर भी,
औरो का साहिल होता है,
ईश्वर उसे ही जिम्मेदारी देता है,
जो निभाने के काबिल होता है।
सुप्रभात।

"अहंकार" किसी को झुका के खुश होता है,
और
"संस्कार" स्वयं झुक कर खुश होता है।
मुझसे बस इतनी गलती हुई,
मैंने हर किसी के बारे में सोचा,
सिवाए अपने।
हजार अच्छे किये हुए काम बेकार हो जाते है,
सिर्फ एक गलत काम की वजह से।
आज के जमाने में,
किसी को अपना बनाना सबसे कठिन काम है।
सब कुछ ठीक था,
जब तक मैं ठीक था।
जलने वाले तो आपके उठने बैठने से भी जलेंगे,
अब इसका मतलब यह नहीं की आप सब कुछ छोड़ दो।
बस इतना अहसान मुझपे कर दो,
मुझे अपने ही में रहने दो।
भलाई करने पर भी अगर बुराई मिले,
तो समझ जाना खराब आप नहीं आपकी किस्मत है।
बिना कुछ कहे जो बहुत कुछ समझा दे,
उसे बीवी कहते है। 😆😆😆😆
😆😆😆😆😆😆😆😆
लोग मिश्री की तरह बनकर आते है,
और गुड़ की तरह चिपक जाते है,
और ज्यादा मीठी बाते करके,
लोगो को स्वाद बिगाड़ जाते है।
परिस्थिति विपरीत ही क्यों ना हो दोस्तों,
हौसलों में जान होनी चाहिए,
और आसमान कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
परिंदो में उड़ने का गुमान होना चाहिए।
दुःख दे तो भगवन,
उसे निभाने का सब्र भी देना,
मेरी कश्ती है तेरे हाथ में प्रभु,
हद से बढ़कर भी मेरा इम्तिहान ना लेना।
मुझे मेरी औकात पता है मेरे मालिक,
तुझसे अब मेरा क्या छिपा है,
तेरी तो एक नजर की बात है,
मेरी जिंदगी भर का सवाल है।
किसी का बुरा सोचने से पहले ही
विचारो को मार दो,
ताकि किसी का कुछ बुरा हो ही ना पाए।
किसी की सरलता को उसकी कमजोरी मत समझो,
अगर वो बोलता नहीं कुछ भी आपको तो उसकी मजबूरी ना समझो।
टूटने का मतलब ख़त्म होना नहीं होता,
कभी कभी टूटने से भी नई शुरुवात होती है।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji