Sad Shayari | दर्द भरी शायरी | Sad Status | Sad Quotes |
Sad Shayari:-

जब भी जिक्र होगा मेरी बर्बादी का,
कुछ लोग तो तुझे भी याद करेंगे।
जिसमे किस्सा है तेरा,
वही मेरी जिंदगी का बेहतरीन हिस्सा है।
बस उम्मीदे ही जिन्दा है उसके आने की,
बाकी तो अब आंसू भी सूख चले है।
हर लम्हो में जिसका ख्याल रहता है,
वही तो मेरा प्यार है जिसका मुझे इन्तजार रहता है।
जब आकर जाना ही थी जिंदगी से मेरी,
तो मुझे क्यों तड़पाया था,
ये दर्द जुदाई का तुमने मेरे सीने में क्यों जगाया था।
सब कुछ ठीक था,
जबतक उसे नहीं देखा था।
किसी को फूल गुलाब का,
तो किसी को महंगे लिबास पसंद है,
किसी को रहती है सुर्ख रंग की पसंद,
पर मुझे तो उसकी मासूमियत वाली मुस्कान पसंद है।
मतलबी भी नहीं कह सकता उसे,
जाना तो शायद तकदीर का लिखा था।
मैंने साथ रहने की तमन्ना की थी,
पर वक्त ने तो कुछ और ही फरमान सुना दिया।
बेवफाई की उसने, चलो भली बात,
मुझे भी पता चल गया की मैंने गलती की थी।
सब कुछ लुटा देते है लोग प्यार में,
पर वो था कि थोड़ा वक्त भी ना दे सका लम्बे इंतजार में।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji