Good Morning Quotes in Hindi with Images

Good Morning Quotes in Hindi with Images

 

जिसने भूत से कुछ सीखा नहीं

वर्तमान की जिसे चिंता नहीं,

और भविष्य के लिए कोई योजना नहीं,

उसका समय भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

😄😄😄😄😄😄😄😆😆😆

सुप्रभात।

Good Morning Quotes in Hindi

सब माटी है, माटी है, माटी ,

यकीन नहीं होता तो आजमा के देख लो। 

 

इस ज़माने के इतने रंग देखे है कि,

अब बेरंग रहने को जी चाहता है।

 

किसी Temporary सुख के लिए,

अपने परमानेंट ख़ुशी को बर्बाद मत करना

 

सब सुख की कामना करते है,

पर इसे बाँटना कोई नहीं चाहता,

क्योंकि हमें वही चीज ज्यादा मिलती है

जिसे हम बांटते है।

 

सब जग घूम कर देख लिया, पर

घर के जैसा यारो कहीं ठिकाना नहीं मिला।

 

सब देखे है इस जहान,

सच्चे देखे,

झूठे देखे,

देखे चोर,जारे,

पर जब देखा उसको,

तो दिन में चक्कर गया।

 

जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख,

सच्चे इंसान को ही मिलता है,

क्योंकि बुरे से तो सभी डर-कर रहते है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ