Meaningful Good Morning Quotes in Hindi with Images
“ भाषाओ”
का अनुवाद हो सकता है,
“ भावनाओ”
का नहीं, इन्हे समझना पड़ता है।
सुप्रभात।

" संयम " एक कला है,
जिसके अंदर ये कला आ गयी,
वो कुछ भी हासिल कर सकता है।
मित्रता में धोखे को इस लोक में तो क्या कोई परलोक में भी क्षमा नहीं कर सकता।
वक्त सब दर्द की दवा है,
ये जैसे जैसे बढ़ता है सभी दर्द ख़त्म कर देता है।
सेवा धर्म सभी अच्छे कार्यो में श्रेष्ठ है,
सेवा को ही परम कर्तव्य समझकर सेवा करनी चाहिए।
जब वक्त होगा तो तब सामर्थ्य नहीं होगा,
और जब सामर्थ्य होगा तब शरीर साथ नहीं होगा,
इसलिए जो नेक कर्म करने है अभी कर लो क्या पता कब क्या ना रहे।
सुप्रभात।
शुभ समय की प्रतीक्षा मत करो,
अच्छे कार्य बिना मुहूर्त के भी किये जा सकते है।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji