Uski Yaad me Sad Shayari in Hindi with Images.

बेकरारी मेरी बस इतनी सी है,
कि उसके चेहरे को ना देखूं तो कुछ अच्छा लगता नहीं है।
तन्हाई का बस इतना सा फ़साना है,
उसकी याद का दरिया है और बस डूब कर जाना है।
चेहरे पर सिकन हमने भी नहीं पड़ने दी,
जब उसने हमसे कहा अब साथ नहीं चल पाएंगे।
Sad Shayari in Hindi with
Images
गुरूर किसी का देखना हो अगर,
बस उससे ऊँचे लहजे में बात कर लेना,
फिर हाव भाव उसके सब बयान कर देंगे।
Sad Shayari in Hindi
सब छोड़ भी देते हम उसके खातिर,
बस एक बार सिद्दत से कहा तो होता।
जानते है मौत तो एक दिन आएगी,
पर पल पल जो तड़पे है उसकी याद में,
कोई उसके बारे में भी बता दे जरा।
Sad Shayari
लोगो ने क्या क्या नहीं बोला होगा मेरे बारे में,
पर एक बार तो उससे भी तो किसी ने पूछा होता,
क्या सारी गलती मेरी ही थी, उससे भी एक सवाल तो होता।
उसकी चीजों को तो मिटा सकता हूँ अपने यहाँ से,
ख्यालो का क्या करू जो मिटाये नहीं मिटते है।
सब्र इतना किया मैंने उसके आने का,
कि हर घडी मानो लगी हो सदी के बराबर।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji