Unique Truth of Life Quotes in Hindi, नमस्कार दोस्तों जीवन कैसा चल रहा है सब ठीक है ना, अगर कुछ भी गलत तो खुद को मजबूत कर लेना हौसलों को समेट कर खुद पर यकीन कर लेना, माना है जीवन कठोर, फिर दिल को समझा कर आगे पाँव धर लेना। सब जिम्मेदारियों का ही हिसाब है कुछ अगर पास है तो वो तो कुछ जरूर खास है।
Truth of Life Quotes in Hindi:-

सब बोझो से भारी है,
"जिम्मेदारी" ।
सब कुछ ठीक है,
जहाँ सब्र है,
सब कुछ बेकार है,
जहाँ बेअदबी है,
सब कुछ कायम है,
जहाँ जिम्मेदारी है,
सब कुछ नष्ट है,
जहाँ बेकरारी है,
सब कुछ पस्त है,
जहाँ मन हारा है।
देख लिया है जब दुनिया को,
तब जाकर कहीं जीने का होश आया है।
सिर्फ अपने ही काम नहीं आते,
कभी कभी तो गैर भी अपने बन जाते है।
कुछ भी ठीक नहीं जिंदगी में,
अब सब कुछ मजाक सा लगता है।
मत मान मेरी बात को बुरा ऐ-दोस्त,
मैंने लोगो को बातो की तरह बदलता देखा है।
जिंदगी में अब बचा क्या है,
सब राख सा लगता है,
ये जीने का सपना तो मानो ख़ाक सा लगता है।
हालता-ऐ-जिंदगी सब कुछ बयान कर रही है,
अब तू ही बता जिंदगी तू मुझसे जीने की आस क्यूँ कर रही।
उम्र लम्बी हो या छोटी,
पर काम महान होने चाहिए,
जीते जी लोग साथ ना छोड़े और
मरने के बाद भी आपके काम के चर्चे होने चाहिए।
कब क्या कहा मैंने, कब तुमने क्या सुना,
चलो अब माफ़ करो जो भी हो कहा-सुना।
माफ़ी से बड़ी कोई शान्ति नहीं,
जिसने माफ़ करना सीख लिया,
उसने अपने जीवन में शांति स्थापित कर ली।
सुकून मिलता नहीं कहीं भी,
बस ढूंढने की राह में निकल पड़ता हूँ,
जिंदगी को दाव पर लगा कर बस चल पड़ता हूँ।
जो चीज आपको कुछ करने से रोकती है,
वह गुलामी ही तो है।
जब गुलामी की आदत पड़ जाए,
तो यह खुली हवा में भी कैद रखती है।
जब पाबंदियां हद से ज्यादा हो तो,
उड़ने को उतनी ही ज्यादा बेकरारी होती है।
सब ठीक हो जीवन में, तो याद अपनों को किया जाता है,
अगर गड़बड़ा जाए कुछ भी तो फिर फ़रियाद की जाती है।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji