Subah ki haseen Suprabhat Quotes in Hindi with Images

सुख का एक पल भी,
लाखो दुखो पर भारी होता है।
सुप्रभात।
अगर जल कर मिल भी जाऊं ख़ाक में,
तो भी नजर आ जाऊंगा गंगा जी के घाट में ।
सुप्रभात।
Suprabhat Quotes in Hindi with
Images
शब्दों की अपनी ही एक धार होती है,
जब निकलते है तो पता नहीं कितनो के
दिलो को चीरते है। इन्हे अपने संतुलन में रखे।
सुप्रभात।
मौका मिले अगर आपको तो कुछ नेक काम कर लेना,
क्योंकि गलत काम करने नहीं पड़ते हो जाते है,
और अच्छे काम करने से ही होते है।
सुप्रभात।
Suprabhat
Quotes Hindi
मंजिल तो तेरी यही,
पर तुझे वक्त लगा आते आते,
क्या मिला तुझे अपनों से,
उन्होंने ही जला दिया जाते जाते।
सुप्रभात।
हर ख़ुशी को मैंने उसकी अपना समझा,
और उसने हमारी ख़ुशी से ही हाथ छुड़ा लिया।
मैंने मुद्दत से उसकी ख्वाइश की थी,
पर मुझे क्या पता था की वक्त ने भी मेरी आजमाइश की थी,
ना मिला मेरा यार और ना यार का पता,
ना जाने उसे मुझसे कौन सी रुसवाई की थी।
सुप्रभात दोस्त।
यदि सब कुछ ठीक हो जीवन में तो सोचना,
कि जीवन सही चल रहा है या आप स्वर्ग में हो।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
जिन्हे समझ बैठे थे अपना,
वो ही तो गैर निकले,
और जिनसे रखते थे बैर,
वह तो अपनों से भी बढ़कर निकले।
सुप्रभात।
जब सोच लेते है अपने बारे में,
तो दूसरे के बारे में सोचने का विचार नहीं आता,
क्योंकि खुदगर्जी चीज ही ऐसी होती है।
सुप्रभात।
मनाते रहो तुम खुशिया अपने महलो में,
हम तो अपने घर ही ठीक है,
मृत्यु क्या है,
मृत्यु है,जीते जी विश्वास को खो देना।
मृत्यु है,जीते जी दूसरे पर निर्भर रहना,
मृत्यु है, होते हुए अपराध पर मौन रहना,
मृत्यु है, सत्य देखने पर भी सत्य नहीं बोलना।
मृत्यु है, जब जी से किसी को चाहो और ना मिले तो जीते जी मृत्यु है।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji