Simply Perfect Beautiful Anmol Vachan in Hindi

चेहरे के पीछे यहाँ चेहरे है,
हर तरफ यहाँ साजिसों के पहरे है।
Beautiful Anmol Vachan in Hindi
जब तक आपका समय ठीक है,
तब तक मानो सब कुछ ठीक है,
पर जिस दिन समय बदला तो
समझ जाओ सब कुछ बदलने वाला है।
Anmol Vachan in Hindi
समय से बढ़कर कुछ नहीं,
ये राजा को रंक और रंक को राजा,
बनाने की क्षमता रखता है।
अपना सही वक्त आने की प्रतीक्षा मत करो,
बल्कि कोशिस प्रयत्न करो की सही वक्त आपका आये।
True Anmol Vachan in Hindi for life
किसी के साथ बुरा करके खुश मत होना,
क्योंकि उसका तो समय निकल जायेगा,
पर जब आपके ऊपर कर्मा आएगा तब
सब कुछ याद दिला देगा।
जिम्मेदारी से भागो मत,
बल्कि उसका डट कर सामना करो,
क्योंकि जिम्मेदारी हमेशा आपको मजबूत बनाती है।
10 Anmol Vachan
in Hindi
सब कुछ है तेरा,
अब क्या है मुझमे मेरा,
जब तक तू था नहीं तब तक था मेरा मेरा,
अब तो बस है सिर्फ तेरा तेरा।
लाखो बातो एक बात,
माफ़ करना सीखिए,
सब कुछ आसान होता चला जायेगा।
कामयाबी के लिए,
हर संभव प्रयास करो,
पर ध्यान रखो किसी का दिल ना दुखी हो।
जब किसी के दर्द में कोई "वाह" करता है,
उसके दर्द की जो "आह" होती है उसे वह बर्बाद कर देती है।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji