Sad Shayari अकेले रहने वालो की हमसफ़र यादें।

 Sad Shayari अकेले रहने वालो की हमसफ़र यादें।

Sad Shayari Hindi


जब जख्म लगे है दिल पर तो तुझे दिखाऊं कैसे,

जब समझना नहीं है तुझे मेरे हालातो को,

तो तुझे समझाऊं कैसे।

 

Sad Shayari Hindi


सब धुआं धुआँ सा ,

ना जाने क्यों सब राख लगता है,

तेरे बिना एक पल भी मानो, बुरा ख्वाब लगता है,

रूठने से ही फुरसत नहीं थी उसे,

प्यार तो एक हसीन सवाल लगता है।

 

तेरे ना कहने पर भी मैं उसे हाँ समझा,

और मैं सोचता था की बदल जाएगी तू एक दिन,

पर ना जाने अपने क्यों मैं अपने फैसलों को गलत कर बैठा।


Sad Shayari in Hindi with Images

 

नहीं होता मुक्कद्दर में हर किसी के प्यार,

अगर होता, तो ये धरती फिर स्वर्ग हो जाती।

 

जीने में क्या जीना तेरे बगैर -दिलदार,

क्योंकि हर पल अधूरा सा लगता है तेरे बगैर।

 

जो फैसले थे जाने के वो उसके अपने थे,

वरना मैंने तो अब तक उसके हर एक फूल को

संभाल कर रखा हुआ है।

 

वो तो मेरे दिल की धड़कन थी,

अब तो बस शरीर है उसके बिना।

 

जब भी कोई मुझसे पूछता है की उसे रोका क्यों नहीं,

तो मैं कहता हूँ उसके आने के फैसले भी अपने थे और जाने के भी।

 

मान लेता हूँ मैं अपनी सारी गलतियां,

बस तू एक बार लौट कर आजा।

 

सपने हसीन होते है,

जब यार मेरा साथ होता है,

और सदमे में रहती है जिंदगी,

जब यार मेरा उदास रहता है।

 

अपने तो अपने रहे नहीं,

फिर उसका यकीन कैसे करूँ,

साथ छूटना था ही मेरा,

ये उम्मीद थी मेरी।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ