Love Shayari in Hindi with Images

आज दोस्तों आपको मैं कुछ Love Shayari in Hindi with Images के बारे में पोस्ट में Hindi शायरी के बारे में बताऊंगा और कुछ उम्दा  Shayari  देखने को मिलेगी।

Love Shayari in Hindi with Images:-

 

Love Shayari in Hindi

खामोश हैं मेरे लब,

तो क्या इनमे शब्द नहीं,

अगर इजहार करना नहीं आता मुझे,

तो क्या तुमसे मुझे मोहब्बत नहीं।

 

इश्क़ वो नहीं की एक बार देखो तो प्यार हो जाए,

इश्क़ तो गुड की तरह है, जो धीमे धीमे पक कर मिठास लाता है

 

Love Shayari:-

 

जब भी देखा मैंने तुमको बस कुछ और ना अहसास हुआ,

बस धड़कने तेज हुई और बस तेरा चेहरा याद रहा।

 

मैंने कब कहा की तुमसे प्यार नहीं,

मेरी ख़ामोशी को तुमने ना समझा।

 

जब हो गयी है मोहब्बत तो अंजाम से क्या डरना,

देखा जाएगा अब जो भी इसका अंजाम होगा।

 

Love Quotes in Hindi

 

लव, प्यार, इश्क़ और मोहब्बत सभी का अंजाम एक ही है।

 

मैंने जितना उसको देखा उससे उतना ही प्यार बढ़ा,

उसकी मासूमियत पर उतना ही ऐतबार बढ़ा।

 

Hindi Love Shayari

 

जो लड़की अपना खाना तुम्हे खिला दे,

तो समझ लेना ये ही सच्चा प्यार है।

😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍

 

जब pyar है tujhse  तो बताऊ किसे,

तू कहती है कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,

अब तुझे समझाऊ तो समझाऊ कैसे।

 

यार अपने दिल के तार को मेरे दिल से एक बार जोड़ दे ना,

अगर तुझे नहीं है प्यार मुझसे तो एक बार आकर मुझसे बोल दे ना।

 

अपने दिल में मैं कितने अरमान सजा बैठा हूँ,

अरे तेरी झूठी ही सही मोहब्बत,

पर मैं उसको सच मान कर बैठा हूँ।

 

दिल तड़पता हुआ बस उसका ही नाम लेता है,

और कुछ तो सूझता ही नहीं इसको

बस उसको ही अपना मान बैठा है।

Conclusion:

Love Shayari in Hindi with Images, Latest Love  Shayari 2020, Love Shayri, Love Sheri, Love Shayari for whatsapp, Love Shayari for whatsapp.

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ