Good Morning/ Suprabhat wishes in Hindi with Images

वक्त भी ना जाने कैसे पहेली बन गया,
उलझने को जिंदगी, और
समझने को उम्र दे गया।
सुप्रभात ।
भूलकर भी मैं तुझे ना भूल पाया,
तू हो सकेगा ना मेरा,
फिर भी तुझे सिद्दत से मैंने चाहा।
करने वाले प्यार में क्या क्या नहीं करते,
कुछ बेइन्तहा मोहब्बत तो
कोई जिंदगी भर का साथ निभाते है।
जब जिंदगी ऊँगली करना बंद कर दे
तो ये मत समझना सब कुछ शांत हो गया है,
क्या पता वो बम्बू लेने गयी हो।
साथ दे न सको किसी का,
तो धोखा भी मत देना,
निभा ना सको वादा किसी से,
तो बेवफाई भी मत करना।
जिंदगी में बस ऐसे ही लोगो से दूर रहो जो,
मौका परस्त होते है क्योंकि इन्हे बस अपना फायदा चाहिए।
हर कोई पराया लगता है मुझे अब इस दुनिया में,
क्योंकि हर किसी ने किसी ना किसी बहाने,
मेरे जख्मो को कुरेदा ही है।
मीठा बोलकर जो जख्म देता है,
उतना तो कोई दुश्मन भी नहीं दे सकता,
आज कोई पास हो या ना हो मेरे,
पर तेरा साथ जरूरी है।
उसका रवैया कुछ ऐसा था,
जैसे बालक हो हम दो दिन के,
नजरे कहीं थी और निशाना कहीं,
बाकी तो जिंदगी बेगानी ही सही।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji