Dhansu Attitude | Emotional Quotes in Hindi

Dhansu Attitude | Emotional Quotes in Hindi

Attitude Quotes in Hindi


आग लगेगी शहर में,

तो घर उसका भी जलेगा,

आंच आएगी गर मेरे घर तक,

तो धुआं उसके घर पर भी उठेगा।

 

मुक्कद्दर धोखा दे सकता है,

पर आपकी मेहनत नहीं।

 

Attitude Quotes in Hindi


ख़ुशी में किसी को दुःख मत दो,

क्योंकि वक्त तो निकल जाता है बस यादें छोड़ जाता है।

 

अगर आपका आप खुद नहीं कुछ कर सकते

तो समझ लो दूसरा कुछ नहीं कर सकता आपका।

 

संभल कर हंसा करो जनाब,

क्योंकि यहाँ तो लोग आपकी हंसी से ही जल जाते है।

 

जख्मो की सरे बाजार में नुमाइश ना करो,

क्योंकि मरहम लगाने वाले कम जख्म कुरेदने वाले ज्यादा मिलेंगे।

 

मन को भी कभी आराम दिया करो,

कभी कभी दोस्तों को भी वक्त दिया करो।

 

जब सारी परिस्थितियां विषम हो,

तो जिंदगी को उसके हिसाब से चलने देना चाहिए,

सब अपने आप ठीक हो जाएगा।

 

वक्त पर अगर सही फैसले ले लोगे,

तो वक्त आपको सही स्थिति में कर देगा।

 

जब भी मन भारी हो किसी काम में मन ना लगे,

तो सिर्फ एकांत में रहना चाहिए।

 

मेरी माँ के हिस्से के गम सारे मुझे दे दो,

खुशिया मेरे हिस्से की सारी मेरी माँ को दे दो,

मैं तो गम में भी दिन गुजर लूंगा,

पर खुशियां तो उसे जरुरत है जिसने ख़ुशी कभी सोची ही नहीं।

 

सपना देख कर जो दिल घबरा जाता था,

                                       एक मेरी माँ ही तो थी जो मुझे सुलाती थी। 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ