Beautiful Suprabhat/ Good Morning wishes in Hindi with Images नमस्कार दोस्तों आज आपके लिए लाये है एक बेहतरीन पोस्ट जो आपको और आपके दिन को खुशनुमा बना देगी।
Beautiful Suprabhat/ Good Morning wishes in
Hindi with Images:-

वक्त से बढ़कर कोई गुरु नहीं है मेरा,
इसने मुझे वो सब कुछ सिखाया,
जो किसी किताब में नहीं लिखा था।
सुप्रभात।
Suprabhat
wishes in Hindi
जो आज मेरे साथ है, शायद कल ना हो - 2
अरे चलता-फिरता जहान है,
कोई नातेदार थोड़े है।
सुप्रभात।
Good Morning
wishes in Hindi
मन सिर्फ वहां लग सकता है,
जहाँ दिल मिल जाते है,
यूँ तो संसार बहुत बड़ा है रहने के लिए।
सुप्रभात।
जबसे उन आँखों से आँख मिली है ना,
तब से ही हो गयी है ये बस बावली आँखे,
एक पल भी ये धीर धरे नाही,
उकसाती हिय उल्कावाली आँखे।
हर चेहरे के पीछे एक मुखौटा था,
मेरे देखने पर, वहां सिर्फ एक चेहरा था।
जब मेरे कुछ अपने, मुझे गिराने में लगे थे,
तब भी मैं उनके लिए एक मुकाम बनाने में लगा था।
जो हँस कर उड़ा दे, अपना बनकर बाते जान ले,
उससे बचकर रहने में ही फायदा है दोस्तों।
मेरी काबिलियत को मजाक उड़ाने वाले,
हर एक शख्स को मैं आज भी नहीं भूला हूँ,
जवाब मैं उनको जरूर दूंगा पर सही वक्त आने पर।
तब तक राम राम भाइयो बहुत जल्द मिलेंगे।
सुप्रभात।
मन में ठान कर किसी भी उद्देश्य की निष्ठा से चलोगे तो,
उद्देश्य जरूर पूरा होगा।
मेरे मन के विचार ही तो मेरे पीछे पड़े है,
वरना लोगो की तो मैं वैसे भी नहीं सुनता।
जब सब साथ छोड़ दे तो समझना,
अब ये लड़ाई आपको शुरू से लड़नी पड़ेगी।
सब कुछ गिरता है जमाने में,
अगर यकीन नहीं होता तो,
"फायदे" से पूछ लो।
अगर कोई आपको गिराने में लगा है,
तो समझ लेना आप सही दिशा में हो।
दुनिया से इतना ही मतलब रखो,
जितना जरूरी है,
नहीं तो ये जीने नहीं देती ज्यादा मतलबी लोगो को।
माना हर कसूर था मेरा,
पर कुछ तो मैंने भी अच्छाई करी होगी।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji