Bestest Best Good Morning Quotes in Hindi with Images

 Bestest Best Good Morning Quotes in Hindi with Images

Good Morning Quote in Hindi


कलयुग है जनाब,

यहाँ झूठे को स्वीकार किया जाता है

और सच्चे का शिकार किया जाता है।

Good Morning

कभी कभी आप बिना कुछ किये भी,

गलत बन जाते हैं, क्योंकि

जैसा लोग चाहते थे,आप वैसा नहीं करते है।


 Good Morning Quotes in Hindi


धोखेबाजी का सिलसिला कुछ इस तरह से चला,

कि हम तो बैठे रहे साथ उनके

और वो थे की किसी और के हो चले।

 

कब कौन किसको धोखा देगा ये नहीं बता सकते,

क्योंकि आप वो देख सकते हो जो आप महसूस करते हो,

आप वो नहीं देख सकते जो आपके पीठ पीछे साजिशे होती है।

 

जिंदगी भी अजीब सी कस-में-कस में रही,

तमन्ना मुक्कम्मल नींद की रही,

पर जिम्मेदारियां बखूबी जगाती रही।

 

सब ढल जाता है एक दिन इस मिटटी के संसार में,

फिर क्यों गुरुर करते हो इस दो दिन के बाजार में।

 

मत समझा तू अपने दिल को,

ये बात भी मेरी मान ले,

कि धोखा हुआ अपने ही कुछ करीबियों से,

ये भी बात तू दिल को समझा ले।

  

जब तसल्ली नहीं होती है दिल को,

तो उससे भी मैं नाराज हो जाता हूँ,

अरे दोस्त,

मैं अकेला हूँ, खुद से खुद को ही समझा लेता हूँ।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ