Bestest Best Good Morning Quotes in Hindi with Images

कलयुग है जनाब,
यहाँ झूठे को स्वीकार किया जाता है
और सच्चे का शिकार किया जाता है।
Good Morning
कभी कभी आप बिना कुछ किये भी,
गलत बन जाते हैं, क्योंकि
जैसा लोग चाहते थे,आप वैसा नहीं करते है।
धोखेबाजी का सिलसिला कुछ इस तरह से चला,
कि हम तो बैठे रहे साथ उनके
और वो थे की किसी और के हो चले।
कब कौन किसको धोखा देगा ये नहीं बता सकते,
क्योंकि आप वो देख सकते हो जो आप महसूस करते हो,
आप वो नहीं देख सकते जो आपके पीठ पीछे साजिशे होती है।
जिंदगी भी अजीब सी कस-में-कस में रही,
तमन्ना मुक्कम्मल नींद की रही,
पर जिम्मेदारियां बखूबी जगाती रही।
सब ढल जाता है एक दिन इस मिटटी के संसार में,
फिर क्यों गुरुर करते हो इस दो दिन के बाजार में।
मत समझा तू अपने दिल को,
ये बात भी मेरी मान ले,
कि धोखा हुआ अपने ही कुछ करीबियों से,
ये भी बात तू दिल को समझा ले।
जब तसल्ली नहीं होती है दिल को,
तो उससे भी मैं नाराज हो जाता हूँ,
अरे दोस्त,
मैं अकेला हूँ, खुद से खुद को ही समझा लेता हूँ।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji