Whatsapp DP Status in Hindi with Images
सितारे गर्दिश में हो अगर,
तो बच्चे भी अपने आप को बाप बोलते है।
लोग दुसरो को ऐसे इस्तेमाल करते है,
जैसे टिशू पेपर हो,
इस्तेमाल करो और फेंक दो।
आज कल ये #Binod बहुत सुनाई दे रहा है ढूंढो जरा इसको यार।
मेर लिए छोटी सी ख़ुशी भी कम नहीं,
मेरे लिए तू किसी दुनिया से कम नहीं।
पैसे कमाओ बहुत कमाओ,
पर इंसानिया तो कभी मत गवांना।
जो साथ छोड़ दे आधे रास्ते में,
वो कभी यार नहीं हो सकता,
और जो करे मदद उस वक्त में,
उसके जैसा कोई और हो नहीं सकता।
मैंने दोस्त भी देखे है अपने बुरे समय में,
मैंने देखे है रिश्तेदार भी,
पर कोई अनजान ही मदद करता है आपकी,
वो तो बस आपकी बर्बादी के जश्न के हिस्सेदार होते है।
जब सुख आता है इंसान सारे ग़मों को भूल जाता है,
भूल जाता है अपने बुरे वक्त को भी,
और भूल जाता है अपने असली व्यवहार को,
पर फिर जब दुःख आता है तो धीरे धीरे सब कुछ याद आने लगता है।
जैसे बारिश की बुँदे,
धरती को सुगन्धित कर देती है,
वैसे ही उसका आना मेरे जीवन को,
सुगन्धित कर दिया उसने।
दोस्त एक उम्मीद होता है,
दोस्त एक अहसास होता है,
दोस्ती एक रिश्ता होती है,
दोस्ती हर उम्मीद का विश्वास होती है,
दोस्त एक अपना होता है,
दोस्त एक जीता जगता सपना होता है,
दोस्ती जुनूनी होती है,
दोस्ती एक दिल में सूकूनी होती है,
दोस्त एक उमड़ता हुआ जज्बात होता है,
दोस्त हर पल आपके साथ एक ख्याल होता है,
दोस्ती तो अपनेपन का रिश्ता होती है,
और दोस्ती ही तो होती है जिसके सहारे हम जीते है,
और दोस्त और दोस्ती ही जीवन भर का पूँजी होती है,
वरना धीरे धीरे सब धुंधले होते है बस दोस्ती ही तो मुक्कमल पूरी होती है।
अच्छाई को फैलने में समय लगता है,
परन्तु, बुराई अपने आप तेजी से फ़ैल जाती है।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji