Suprabhat
quotes wishes in Hindi with Images
"धन", "व्यव्हार" और "समय"
ये तीनो बदलते रहते है।
सुप्रभात।
जब धन आता है तो समय अच्छा हो जाता है
और व्यव्हार थोड़ा अलग हो जाता है।
बिना विचार किये हुए कार्य पर,
इतनी ही पकड़ होती है,
जैसे मानो बिना लगाम के अश्व।
Suprabhat quotes
wishes in Hindi
जब वक्त सही होता है,
तो आपकी गलती भी सभी को सही लगेगी,
पर जब वक्त खराब,
तो आपका अच्छा किया हुआ भी गलत ही लगेगा।
सुप्रभात।
कुल की रक्षा के लिए एक मनुष्य का,
ग्राम की रक्षा के लिए कुल का,
देश की रक्षा के लिए गाँव का, और
आत्मा के कल्याण के लिए सारी पृथ्वी का त्याग कर देना चाहिए।।
सुप्रभात।
Suprabhat
quotes wishes in Hindi with Images
जीवन में सीख मत दो किसी को,
उसे अपने जीवन में उतारो,
दूसरे आपको देखकर अपने आप ही,
उसका पालन करेंगे।
सुप्रभात।
अति घमंड में बोले गए "शब्द",
दूसरे का नहीं स्वयं आपका ही नाश करने की ताकत रखते है।
जो मुर्ख हो,
जो झूठा हो,
जो डरपोक हो,
जो ज्यादा क्रोध करता हो,
जो चोर हो और नास्तिक व्यक्ति हो
इन मनुष्य पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए,
सुप्रभात।
जो बात संवाद से निपट जाए,
उसके लिए झगड़ा करना,
तुच्छ सोच की निशानी है।
जिनका स्वभाव ही व्यर्थ डरने का है,
वो जीवन में कभी सफल नहीं हो सकते।
जो निडर है,
जो अपनी बात स्पष्ट कहते है और उसपर अडिग है,
वे भले ही किसी की आँख में चुभे पर,
वे अपनी मंजिल खुद बनाते है।
दुसरो के बनाये रास्तो पर ना चले,
अपनी मंजिल और अपने रास्ते स्वयं ही बनायें।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji