Suprabhat Anmol Vachan in Hindi | with Images for Whatsapp & Instagram

Namaskaar/ Hello, friends today I will share about Suprabhat Anmol Vachan in Hindi with Images for Whatsapp & Instagram. This type quotes can make amazing day if you share these quotes to you good one and close friends they can feel your words into your emotions.

 

 Suprabhat Anmol Vachan in Hindi with Images for Whatsapp & Instagram:-

 

Suprabhat Anmol Vachan in Hindi


कल के रास्ते बनते है,

आज की हुई "मेहनत" के पसीने से।

सुप्रभात।

 

जब जीवन में अँधेरा छाने लगे,

तब एक बात याद रखना,

दिन के बाद रात और रात के बाद

जरूर होता है इसलिए ये वक्त भी निकल जायेगा।

सुप्रभात।

 

शब्द निकलने के बाद,और

बाण निकलने के बाद,और

वक्त निकलने के बाद,

पछतावा करना बेकार है।

सुप्रभात।

 

Suprabhat Anmol Vachan in Hindi:-

 

किसी प्यासे के पानी पीने पर

जितना उसका मन संतुष्ट होता है,

उसी प्रकार किसी जरुरतमंद की की हुई मदद,

उसे सन्तुष्ट करती है, इसलिए मदद करते रहिये।

सुप्रभात।

 

मित्र अगर दरिद्र भी है तो उसे

उसकी स्थिति देखकर कभी मत छोड़िये,

क्या पता वो आपके सहारे ही जी रहा हो।

सुप्रभात।

 

Anmol Vachan in Hindi:-

 

सभी अपने जीवन में,

किसी ना किसी वजह से दुखी है,

अगर किसी का दुःख बाँट ना सको,

तो उसके दुःख को सुनकर उसका मजाक भी मत बनाना।

सुप्रभात।

 

मन में किसी के लिए द्वेष ना रखे,

क्योंकि मन का द्वेष दूसरे को कम और

खुद को ज्यादा नुक्सान पहुंचाता है।

सुप्रभात।

 

Hindi Anmol Vachan for Whatsapp & Instagram:-

 

जीवन में अगर किसी के अहसान है आपके ऊपर,

तो उन्हें भुला मत देना क्योंकि वो आपके ऊपर एक कर्ज है

जिसे आपको सही समय आने पर उसे चुकता करना है।

सुप्रभात।

 

Anmol Vachan in Hindi


आपके पास कोई धन हो या ना हो,

परन्तु "संतोष धन" होना जरुरी है।

सुप्रभात।

 

सदैव मित्र का साथ दें,

नहीं तो इतिहास गवाह है,

जिसने मित्र से गद्दारी की है,

उसका इतिहास में क्या अंजाम हुआ है।

सुप्रभात।

 

जैसे जीवन में कभी कभी लगता है,

कि सब कुछ छोड़ कर कहीं दूर चले,

वही होती है इंसान की असली मंजिल,

भगवान् की तरफ जाने का पहला रास्ता,

पर ये भगवान् की माया रूपी संसार कहीं भी जाने नहीं देता।

 

Conclusion:-

Suprabhat Anmil Vachan in Hindi with Images for Whatsapp & Instagram post is totally amazing and rich in inspirations. If you like our Hindi Quotes so you can share these quotes with your friends on Instagram, Facebook and Whatsapp DP Status.

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ