Sad
Shayari in Hindi | Quotes, Status, SMS | Latest 2020
जो हँसता हुआ था चेहरा तेरा,
आज उसपर उदासी क्यों,
जरा अपने दर्द को हमें भी बता,
हमसे इतनी नाराजगी क्यों।
जो कमी सी है तेरे ना होने की,
शायद ये तेरे प्यार करने का तरीका है।
रुक जाता है जीवन तेरे न होने से,
फिर तू मुझे छोड़ कर जाती ही क्यों है।
अक्सर तुझे याद करता करता अपने आंसुओं को छुपा लेता हूँ,
क्योंकि हर शख्स तो मेरा दर्द नहीं समझ सकता ना,
जो समझता था मेरा दर्द अब वो शख्स ही मेरे पास नहीं रहा।
हर किसी को अपनी बातें मत बताया करो,
और हर किसी को को अपने जख्म मत दिखाया करो,
क्योंकि अक्सर लोग मजे लेते है आपकी बाते कर कर के,
और आपके जख्मो को कुरेदा करते है मरहम लगाने के बहाने ।
शिकायत नहीं है मुझे उससे,
बस उससे प्यार घना है,
उसके चले जाने के बाद भी,
मुझपर उसका अहसान घना है।
मैंने हर तरीका आजमाया उसे मनाने का,
पर उसने भी कोई कमी नहीं छोड़ी मुझे गिराने की।
गिरता तो मैं बहुत बार अपने हालातो से,
पर एक वो थी जिसने मुझे संभाल रखा था,
वरना मैं तो चला ही गया था इस जीवन से।
भूले से भी नहीं भुला जाता उसका चेहरा,
क्योंकि हर शख्स तो याद नहीं रहता ना जीवन में,
कुछ ख़ास ही होते है जिन्हे याद रखा जाता है,
वरना मिलकर बिछड़ने वाले तो रोज मिलते है।
तन्हाई नहीं मेरे जीवन में,
बस उसकी यादे ही बहुत ज्यादा है,
सोच को मैं रोक नहीं सकता,
और बाते उसकी मुझसे भूली नहीं जाती।
कभी तो एक बार मेरा भी हाल पूछ आकर,
कभी तो एक बार मेरा भी ख्याल कर आकर,
अरे सच्चा नहीं तो, एक बार झूठा ही याद कर मुझे आकर,
तेरे जाने का दर्द कुछ ऐसा है जिसे या तो मैं समझता हूँ,
या वो हर सख्स जिसने बेइंतहा किसी को प्यार किया हो।
किसका करूँ ऐतबार तेरे जाने के बाद,
और किसका करू इन्तजार तेरे जाने के बाद,
मुझे कोई और याद नहीं आता है तेरे जाने के बाद,
और मुझे कुछ और नहीं सूझता तेरे जाने के बाद,
अब नींद मुक्कम्मल क्यों नहीं आती है बस तेरे जाने के बाद।
जो मुझे पागल और दीवाना समझते है,
वो एक बात ध्यान से सुन ले, कि
कभी ना कभी तो दिल उन्होंने भी किसी से लगाया होगा,
बस फर्क इतना है,
उन्होंने लगा कर छोड़ दिया होगा और मैंने इसे आगे बढ़ाया है।
कभी मेरा भी तो ख्याल तुझे आता होगा,
असलियत में नहीं तो सपनो में कोई सपना मेरा आता तो होगा,
भूल जाने की कोशिस तो तूने भी बहुत की होगी, मगर
मेरी चाहत का कोई पहलु नजर तो जरूर तुझे आता होगा,
कभी ना कभी तो मेरा ख्याल तुझे आता होगा,
वो कोई दिन वो कोई रात वो कोई अहसास जिसमे हम साथ थे, याद आता तो होगा,
अपने बिछड़े हुए दिन याद आते तो होंगे,
कभी किसी दिन अकेले में तू मेरे बारे में सोच कर मेरे लिए रोती तो होगी,
और रो कर अकेले में अपने दर्द को कभी तूने भी भुलाया तो होगा,
मेरा भूल जाना तुझे, तो मुमकिन ही नहीं पर तूने तो मुझे भुलाने की कोशिश तो करी होगी,
कभी ना कभी तो मेरा ख्याल तुझे आता होगा, कभी ना कभी तो मेरा ख्याल तुझे आता होगा।।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji