Happy Krishna Janmashtami 2020 Wishes Images | कृष्ण जन्मआष्ट्मी की हार्दिक शुभकामनायें

Happy Shri Krishna Janmashtami 2020 Wishes Images, Whatsapp DP, Shayari,  Krishna HD Images, Wallpapers, Quotes, Messages, Status, MSG, Photos, Pics, SMS:

Happy Krishna Janmashtami 2020 Wishes

आप सभी को श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी की हार्दिक शुभकामनायें।

 

Happy Krishna Janmasthmi Happy Birthday wishes

माखन मिश्री का भोग लगाया है,

सजा धजा के तुझे बैठाया है,

बड़े प्यार से मैंने लाड लड़ाया है,

क्योंकि मेरे कान्हा का जन्मदिन जो आया है।

 

टूट गयी बेड़िया सो गए है सारे पहरेदार,

क्योंकि जन्म लेंगे विश्व के पालनहार।

 

करो संकीर्तन मिलकर खुशियां मनाओ,

छोटे से बाल गोपाल का जन्मदिवस ख़ुशी ख़ुशी मनाओ,

मत रखो तुम मन में बैर,

हरी नाम संकीर्तन है महाधन मेरे यार। 

Happy Krishna Janmasthmi Happy Birthday wishes to श्री कृष्ण/ माखन चोर, मोहन, गोविन्द, बंशीधर, कान्हा, मुरलीधर, चितचोर, चीरचौर, रणछोर, मुरलीमनोहर, श्याम, ठाकुर जी, गोपाल, गोपालप्रिय, द्वारकाधीश, देवकीनंदन,दयालु, चतुर्भुज, बाल गोपाल, धर्माध्यक्ष, दानवेन्द्रो, देवेश, बलि, अप्रजितः, गोविंदा, ज्ञानेश्वर, हरी, हिरण्यगर्भा, ऋषिकेश, जगद्गुरु, जगदीशा, जगन्नाथ, जनार्धना, जयन्तः, ज्योतिरादित्य, कमलनाथ, कमलनयन, कामसान्तक, कंजलोचन, केशव, लक्ष्मीकांत, लोकाध्यक्ष, मदन, माधव्, मधुसूदन, महेंद्र, मनमोहन, मनोहर, मयूर, मुरली, मुरलीधर, नंदगोपाल, नारायण, निरंजन, निर्गुण, पद्महस्ता, पद्मनाभ, परब्रह्म, परमात्मा, परम पुरुष, पार्थसारथी, प्रजापति, पुण्य, पुरुषोत्तम, रविलोचन, सहस्रकाश, सहस्त्रजीत, शस्त्रपात, साक्षी, सनातन, सर्वजन, सर्वपालक,सर्वेश्वर, सत्य वचन, सत्यवत, श्रेष्ठ, सुदर्शन, श्यामसुंदर, श्रीकांत, यादवेंद्र, वासुदेव्, योगिनाम्पति, योगी, विश्वात्मा, उपेंद्र, विश्वनाथ।

 

 

श्याम जू को झूला लगाया है पधारे मेरे सरकार,

बैठी हूँ कब से बाट में अब तो जाओ सरकार।

 

मेरे मोहन तेरे सिवा मुझको कुछ नहीं चाहिए,

ये जमाने भर की दौलत मुझे नहीं चाहिए,

एक तेरे दरस की आस है मेरे प्रभु,

बस उसी आस में बैठी हूँ तेरे दर पे।

Happy Krishna Janmasthmi 2020

 

मेरे कान्हा का जन्मदिन की हार्दिक बधाई हो।

Happy Krishna Janmashtami 2020 Wishes Images
 

श्री कृष्ण सरकार को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाये।

 

गोपीजन, गोपीप्रिय, गोपीवल्लभ, गोपीनाथ को जन्मदिवस की बधाई।

 

आपको और आपके परिवार को मेरी तरफ से श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी की हार्दिक शुभकामनायें।

 

जय श्री कृष्ण। राधे-राधे।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ