Good Night Sad Quotes in Hindi With Images For Whatsapp 2020

Good Night Sad Quotes in Hindi With Images For Whatsapp 2020

Good Night Sad Quotes in Hindi With Images For Whatsapp 2020

जो भी कुछ था मेरा उसके साथ,

बस सब ख़्वाब सा लगा मुझे,

तुम मानो या ना मानो मेरे दोस्त,

उसे भूल जाने में भी एक अरसा लगा मुझे।

Good Night

 

जब दीदार तेरा कर लिया

तो किसी और का दीदार क्या करूँ,

जब पास तेरे मैं ही गया तो,

और किसी की क्या चाह करूँ।

शुभ रात्रि।

 

तुझे देखे एक अरसा हो गया है,

पर फिर भी मुझे ऐसा लगता है,

जैसे कल-परसो की बात हो।

शुभ रात्रि।

 

हसीन सपने लिए मैंने तुझसे मोहब्बत की थी,

पर मुझे क्या पता था कि तेरे दिल कुछ अलग बेचैनी सी थी,

शुभ रात्रि।

 

मेरा दिल तो मासूम था,

उसने चालाकी से छला मुझे,

उठाके मेरी मासूमियत का फायदा,

उसने बखूबी से ठगा मुझे।

Good Night


 Good Night Sad Quotes in Hindi 

Good Night Sad Quotes in Hindi

इस बेरंग दुनिया में, मैं क्यों रंग ढूंढता हूँ,

जब मिलना ही नहीं है उससे फिर ना जाने,

उसके बारे में क्यों सोचता हूँ।

शुभ रात्रि।

 

मिट गयी है सारी मंजिले,

मिट गया है सारा प्यार।

Good Night

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ