Sad Shayari in Hindi with Images
जिंदगी अब खुला हुआ जख्म लगती है,
मरहम तो उसकी यादें है,
बाकी तो सब अब नमक लगती है।
समझ कर मोहब्बत करनी मुझे नहीं आती,
मैंने तो हर सांस में तुझे चाहा है,
होगी किसी को पल दो पल की मोहब्बत,
मैंने तो उसे अपनी जिंदगी में उतरा है।
प्यार किसी को मारता नहीं है,
बस जीने का तरीका सिखाता है,
मरता नहीं किसी के जाने से कोई,
बस जिंदगी में अपनापन चला जाता है।
जब भी अकेलापन सताता है तो तुझे याद कर लेता हूँ,
वरना कहने को तो मेरे पास बहुत है यहाँ पर तुझ जैसा बस तू ही है।
आज कल लोग बड़े मशगूल रहते है हमारी बुराई में,
लगता है शायद उन्हें हमारी अच्छाई पसंद नहीं आई है।
कोई मुझसे मेरा रूठा क्यों है,
ये मेरा दिल टूटा क्यों है,
किसी ने तो लगाई होगी आग इसमें,
वरना ये दर्द का धुंआ आज उठा क्यों है,
मेरे आंसू सच्चे है और रहेंगे,
पर तेरे दिल में मेरे लिए प्यार झूठा क्यों है।
मैं अकेला गुनहगार नहीं इस बेवफाई का,
तूने भी तो कुछ शुरुवात करी होगी,
मेरी बाते तुझको अगर बुरी लगी है,
तो तूने भी तो कुछ हिमाकत करी ही होगी,
सोचकर देखना कभी अकेले में एक दिन,
क्या तैने ही अकेले मोहब्बत की थी एक तरफा,
दिल तो मैंने भी तुझको दिया तो होगा,
आज तू मुझको भूल जाएगी कोई बात नहीं,
पर कभी किसी दिन तू मुझको भी बहुत याद करके रोयेगी बहुत।।।
जा अब मुझसे कुछ और नहीं लिखा जाता जा तू मेरे से दूर चली जा।
यादें ही रह जाती है बस ढेर सारी,
जब कोई अपना हमसे दूर होता है,
बेकरारी बढ़ती है बस हर दिन,
जब कोई हमसे अपना बहुत दूर होता है।
बेकरारी में भी जीने का अपना ही मजा है,
हर पल उसके आने की आस लगी रहती है,
एक वो ही तो रहता है बस खयालो में,
बाकी तो उसकी याद रहती है।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji