Hello friends today I will share with you Best Whatsapp Status Quotes in Hindi.
The today post is fully loaded Best
Whatsapp Quotes. In today life everyone wants to share his/her inner words
with medium of Whatsapp, Instagram and facebook status style here go some small
collection of Good Whatsapp Status
Quotes in Hindi.
Lets Start with the getty Images and Titles.
Best Whatsapp Status
Quotes in Hindi:-
जो मेरे रास्ते है,
वो मंजिल तलासते है,
इस धोखेबाज दुनियां में,
ये बस किसी अपने को ही तरसते है।
हालात देखकर फैसले करने सीख लो,
वरना झूठी शान के पीछे ना जाने कितने बर्बाद हो गए।
अक्सर समझा जाता है उसे ही बड़ा आदमी,
जिसमे हुनर होता है बड़ा झूठ बोलने का।
मुझमे लाख बुराइयां सही,
पर किसी औरत ने मुझे देखकर,
अपना दुपट्टा ठीक नहीं करा।
Best Whatsapp
Quotes:-
जिसने मुझे अपने हालात देखकर इस्तेमाल करा है,
वो आज भी वहीँ खड़ा है और मैं उससे आगे ही बढ़ा हूँ।
किश्मत की बात कहलो या
मेरी मेहनत का नतीजा,
मैंने जिसमे भी हाथ आजमाया है,
सफलता अपार मुझे मिली है।
Good Whatsapp Status Quotes in Hindi:-
माना पैसा भगवान् नहीं है,
पर यह कोई मामूली इंसान भी नहीं है,
इसके बल पर 90% समस्याएं ख़त्म हो जाती है,
बाकी 10% तो दिन-रात चलती ही रहती है।
अगर गलत बोला तो कमेंट के माध्यम से सुझाव दे ये मेरी व्यक्तिगत राय है।
अहंकार में इंसान इतना बड़ा हो जाता है,
कि उसे सभी दिखने वाले अपने आगे,
कीड़े मकोड़े जैसे लगते है।
कहते है ना,
"विनाश काल विपरीत बुद्धि"।
जब आप कोई काम कर रहे हों,
और वह नहीं हो रहा हो तो उसे छोड़ दें,
और कुछ समय बाद उसको दोबारा से करें।
मेरे साथ तो यही होता है।
जब कोई भी रास्ता ना दिखाई दे,
तब अपने दिल की आवाज सुनों सब सही होगा।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji