Best Jindagi, Zindagi, True Lines Jindagi Quotes in Hindi

 Best Jindagi, Zindagi, True Lines Jindagi Quotes in Hindi, नमस्कार दोस्तों आज आपके लिए लाया हूँ एक अच्छी सी पोस्ट जो सिर्फ है Jindagi Quotes के बारे में और मुझे यकीन है यह पोस्ट अच्छी लगेगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करेंगे और आप ही नहीं आपके दोस्त भी इसे शेयर करेंगे। 

Best Jindagi, Zindagi, True Lines Jindagi Quotes in Hindi:-

Best Jindagi, Zindagi, True Lines Jindagi Quotes in Hindi
 

जिंदगी के बारे में जितना बोला जाए उतना ही कम है,

क्योंकि इसे समझा नहीं जा सकता बिना इसे जिए हुए।


Best Jindagi Quotes in Hindi


जिंदगी जो जीवन में सिखाती है,

वो किसी भी स्कूल में नहीं सीखा जा सकता,

उसके लिए तो बस जीना पड़ता है।

 

Best Zindagi Quotes in Hindi with Images

Best Zindagi Quotes in Hindi with Images
 

दुनिया वाले कहते है अपने तो अपने होते है,

पर मेरा निजी अनुभव है,

जब आपके पास पैसे या दौलत सौहरत ना हो तो,

अपने दोस्त तो क्या अपनेकरीबी भी साथ छोड़ जाते है।

 

True Lines Jindagi Quotes in Hindi

 

बहुत से मतलबी दोस्त मिले इस जीवन में,

पर उस जैसा भी मतलबी नहीं मिला,

प्यार है प्यार है बोलकर अपना मतलब सीधा कर गया।

 

जब जिंदगी गिराने पर आती है,

तो पाताल में लगा देती है, परन्तु

जब यह उठाने पर आती है तो,

आपको सातवे आसमान पर बिठा देती है।

 

जिंदगी वो किस्सा है,

यह तो आपके जीवन का बेहतरीन हिस्सा है।

 

मैं कहता हूँ आपके साथ जब कोई नहीं रहता,

बस आपके साथ आपकी जिंदगी रहती है जो

जीवन भर आपके साथ ही रहती है। (Destiny)

 

मुझे नहीं पता कल क्या होगा इस जिंदगी में,

पर इतना पता है जो होगा बहुत ही खूबसूरत होगा,

क्योंकि मुझे अपने से ज्यादा इस जिंदगी पर ऐतबार है।

 

क्या करू मेरे दोस्त अब किसी का नहीं इन्तजार है,

ये  खाली मंजिल है और इसमें जिंदगी का ऐतबार है।

 

Conclusion:-

Best Jindagi, Zindagi, True Lines Jindagi Quotes in Hindi  are the best quotes for based on Life Quotes in Hindi and Zindagi Quotes in Hindi with Images and provide next level information through the Hindi Quotes.

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ