Hello friends Today is 15th August and if you come here in this post so today in Swatantrata Diwas 2021 wishes in Hindi, here you can download latest Happy Independence Day Images in Hindi, Text Messages, you can find best Shayari on Independence Day.
Now Start with Latest Independence Day Quotes in Hindi. These Hindi Quotes push your inner deshkbhakti. Deshbhakti Shayari in Hindi. Independence Shayari in Hindi, Independence Day Quotes, Swatantrata Diwas Shayari, Swatantrata Diwas Quotes in Hindi.
Swatantrata Diwas wishes in Hindi:-
दिल की तम्मन्ना है की मैं भी,
शहीद हो जाऊ इस मिटटी पर,
और इस जन्म की क्या बात करूँ दोस्तों,
सौ जन्म लेकर भी आबाद हो जाऊं दोस्तों।
सौगंध मुझे इस मिटटी की,
मैं देश नहीं झुकने दूंगा,
और कर्ज अदा कर इस मिटटी का,
मैं यूँ देश नहीं लूटने दूंगा,
करूँगा वार गद्दारो की छाती पर,
और तिरंगा लहरा दूंगा मैं
सभी सरहदों की वादी पर।
अपने सीने और शरीर पर डंडे खाये थे,
आजादी के लिए, आज देश ने भुला दिया उन्हें,
बहुत ही आसानी से, इतिहास बदल दिया जिन्होंने,
अपने खून/ पसीने से, मैं उनको सत सत नमन करता हूँ,
मैं एक बार क्या कहु मैं आपको हजार बार स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देता हूँ।
करता रहु हर वर्ष अपने वीर सपूतो का धन्यवाद,
और ये स्वतंत्रता दिवस मैं मनाता रहु हर साल।
Happy Independence Day 2021
अपनी स्वतंत्र विचारधारा को
स्वतंत्र बनाये रखे यही असली
मकसद है आपकी इस स्वतंत्रता का।
Happy Independence Day 2021
आज की स्वतंत्रता मिली है बलिदानो से,
और इन बलिदानो को अमर बनाये रखना,
जैसे इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस मनाया है आपने,
ऐसे ही हर वर्ष मनाते रहना।
स्वतंत्र भारत के स्वतंत्र नागरिको को,
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
मेरे देश में जो भी व्यक्ति है सब,
भारत माता तेरा गुणगान करें,
जैसे वीर सपूत शहीद हुए इस देश पर,
मैं चाहता हूँ हर देशवासी उनको बारम्बार प्रणाम करें।
तिरंगे में लिपटने वाले बहुत ही खुशनसीब होते है,
जो मरते है अपने देश के लिए वही तो असली शूरवीर होते है,
आजादी मिली है इन शूरवीरो के बलिदानो से,
मिटटी में महक है इन्ही के अरमानों की।
मैं अखंड भारतवर्ष का ही सम्मान रखता हूँ,
मैं हूँ देश का फौजी बस यही अरमान रखता,
की देश रहे सुरक्षित मेरा दुश्मन और गद्दारो से,
मिले मौका मुझे तो वार करू मैं उनके मुंगेरी सपनो पर
और तिरंगा लहरा दूँ मैं दुश्मन की छाती पर।
अरमान मेरे दिल का मिटा क्यों नहीं देते भगवान,
इस मिटटी में मिलने का मौका मुझे क्यों नहीं देते भगवान्,
मैं भी कभी इसका कर्ज अदा कर सकू एक दो को क्या,
पूरी दुश्मन फ़ौज पर अकेला भरी पड़ सकू मैं।
मिटटी की जो ये सौंधी सौंधी महक है ना,
ये मेरे देश के लालो का बलिदान है,
जो घूम रहे आज तुम खुली हवा में,
ये उन्ही का दिया हुआ अभिमान है।
वो दौर भी क्या दौर था जब जूनून था सिर्फ एक दिल में
"देश की आजादी का "
जिस देश में भगत सिंह जैसे वीर सपूत हुए,
उस देश का भला कोई कुछ बिगाड़ सकता है।
ये देश है विविध संस्कृति का,
इस देश की अनेक सभ्यताए जान है,
कोई हिन्दू है यहाँ तो
कोई मुसलमान है,
है कोई ईसाई यहाँ तो
कोई सिख, जैन है यहाँ,
अनेक जातियों और भाषाओ से बना,
इसकी एकता ही इस देश की जान है
मेरा ये एक हिन्दुस्तान है।
जान से बढ़कर रखना अपने देश का अभिमान,
क्योंकि हमेशा याद रखना इसकी आजादी के लिए,
कितने देशवाशियो ने अपनी जान को दाव पर लगाया था।
सुखी बसे संसार में,
नवयुवक में नयी ऊर्जा हो,
देश मेरा करता रहे तरक्की,
ऐसा मेरा हिंदुस्तान हो।
स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनायें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाईयाँ।
स्वतंत्रता दिवस 2021 की लख लख बधाईयाँ।
Happy Independence Day 2021
जब तक मेरे शरीर में खून की एक बून्द रहेगी,
तब तक इस देश की मिटटी का कर्ज मुझ पर रहेगा।
मिली नहीं खैरात में,
ये तो मेहनत की कहानी,
एक दिन में नहीं मिली स्वतंत्रता,
ये तो सदियों की जुबानी है,
जो मिटे इस देश की माटी पर,
वो देश के लाल अटूट थे,
चाहते तो वो भी जी सकते थे आराम से,
पर उनमे तो देशभक्ति की खुमारी थी,
जी-जान लगा दिया उन्होंने देश की खातिर,
आखिर में मिली उनकी वजह से हमें आजादी थी,
चलो आये मनाये देश की आजादी का जश्न,
बड़े ही शान से देश के सम्मान से, और सौहार्द और भाईचारे से।
देश में प्यार से रहे हम,
देश में सौहार्द से रहे हम,
जीते रहे जिंदगी आजादी के साथ,
क्योंकि आज के लिए हमारे देश के लालो ने,
बलिदान दिया था बहुत भारी,
आओ मिल मनाये उनके बलिदान का त्यौहार को,
स्वतंत्रता दिवस मिलकर मनाये प्यार से।
मैंने देखा है सभी का रूप,
अब ये रूप देखना बाकी था,
जिस भेष में आते है बनकर दुश्मन मित्र,
वो भेष भी देखना बाकी था।
जब भी मेरे दिल की बात पूछे तो बस,
यही अरमान लिख देना,
की तिरंगा था मेरी जान, और
इस मिटटी का अहसान लिख देना।
जब से दिल में देश की अलख जगाई है,
तब से घर बार कुछ अच्छा नहीं लगता,
बस मेरी दिल की तमन्ना है फ़िदा हो जाऊ अपने देश पर
फिर चाहे मुझसे सारा जहान छीन लेना।
किसी किसी को मौका मिलता है
अपने देश पर शहीद होने का,
बस अरमानो को लेकर चैनल नहीं होता,
जब आती है बारी देश बचाने की तो देश के ऊपर फ़िदा होना होता है।
देश के उन हज़ारो शौर्यवान, साहसी योद्धाओ के चरणों
में मेरा सत सत नमन है जिन्होंने देश को बचाने और आज़ाद कराने में बलिदान दिया।
वन्दे मातरम। जय हिन्द। जय भारत माता। स्वतन्त्र दिवस की बधाई।
आज मुझे अहसास हुआ उस थोड़ी सी घुटन का,
जब मास्क मैंने लगाया, और
उन शूरवीरो ने तो एक अरसा बंद काल कोठरी मे गुजारा था,
अब उनके साहस को मेरा बारम्बार प्रणाम है।
मेरा उनको भी हजार बार प्रणाम है,
जिनका नाम नहीं कहीं भी किताबो में,
पर याद है कहानी-किस्सों में,
और अलग अलग देश के हिस्सों में,
जिन्होंने हमें बचाया था दुश्मन की दरिंदगी से,
जिनमे काले गोरे का भेद नहीं था, जिनमे भाषा और विवाद नहीं था,
जिन्हे था बस एक ही जूनून आँखों में की देश कभी झुकने नहीं देंगे,
इस आंदोलन को कभी रुकने नहीं देंगे और आत्म सम्मान और देश की रक्षा के लिए सदैव लड़ेंगे।
आप सभी को
स्वतंत्रता दिवस
की हार्दिक शुभकामनाये।
Conclusion:-
Swatantrata Diwas 2021 wishes in Hindi, Here is the final words if your heart is beating to your brace country so you can share These Hindi Quotes to your friends and family. download latest Happy Independence Day Images in Hindi, Text Messages, Deshbhakti Shayari in Hindi. Independence Shayari in Hindi, Independence Day Quotes, Swatantrata Diwas Shayari, Swatantrata Diwas Quotes in Hindi.
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji