Latest Good Morning Love Quotes in Hindi with Images
मुझे उसपर और उसे मुझ पर ऐतबार है,
बस यही प्यार है बस यही प्यार है।
Good Morning
किसी के पास रहने से फर्क नहीं पड़ता मुझे,
बस तेरा साथ ही काफी है,
तेरा साथ अगर हो तो मेरे लिए सारी दुनियां ही तू है।
Good Morning
Love Quotes in Hindi
क्या देखू अब तुझे देखने के बाद,और
किसका करू इन्जार अब तेरे आने के बाद।
मेरे फैसले दुनिया की नजरो में चाहे गलत हो या सही,
तुम मेरी एक पूरी दुनिया हो मेरे लिए बस इतना ही काफी है।
मेरे चले जाने से दुःख नहीं है किसी को,
और एक वो है जो,
मेरे नजर ना आने से भी परेशान हो उठती है।
आज भी तेरे चेहरे से वो बालो का हटाना याद है,
आज भी तेरा यूँ मुस्कुराना याद है,
आज भी तेरा हंसकर यूँ सरमाना याद है,
याद है वो सारे हसीन पल जो तूने मेरे साथ गुजारे थे,
याद है जब तेरा अचानक से घबराना,
याद है तेरा बिना वजह के ही मुझे गले लगाना,
है याद मुझे वो भी जब लड़कर अपने ही दोस्तों से मुझे अपनाना,
याद है मुझे वो सारे खुशनुमा पल जिसमे तूने मुझे अपना बनाया था,
है याद मुझे वो लम्हे जब टूटकर मेरी बाँहों में तू आया था।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji