Latest good morning inspirational quotes in hindi with Images. Welcome a brand new morning with a smile and good gesture. Here is the latest Beautiful inspirational good morning quotes and Images that give inspiration and will also motivate you. Inspirational good morning quotes with images for her and him to make each of their mornings as they wake up more cheerful, meaningful, and as bright as the rising sun. Inspirational good morning quotes for everyone to spread the awesomeness of the day! Wake up in a brand new day with happiness, positive thoughts, and good things will come your way.
Latest good morning inspirational quotes in hindi with Images:-

सोना आग में तपा तब जाकर कुंदन बना,
ऐसे ही तुम तपोगे तो कल जाकर कामयाब बनोगे।
Good Morning
अपनी कीमत पहचानो,
या तो कोयले के भाव बिक कर जल जाओ,
या मेहनत करके वक्त के साथ हिरा बन जाओ,
अब ये निर्भर आप पर है आप क्या बनना चाहो।
Good Morning
Inspirational Quotes in Hindi
ज्यादा सोचने वाले भी कुछ नहीं कर पाते,
क्योंकि वो सोच से परिणाम निकाल लेते,
बजाए उस काम को सही तरीके से करे बिना।
मकसद नहीं है मेरा जिंदगी से समझौता करना,
ये तो मैं ही हूँ जो उसको वक्त दिए जा रहा हूँ।
अक्सर ज्यादातर लोग उसके बारे में नहीं सोचते,
जिसे लोग करने से डरते है।
Good Morning
Inspirational Quotes
तेरी एक नजर की बात है,
मेरा जिंदगी भर का सवाल है।
लोग जीने के तरीके खोजते है,
पर इंसानियत कोई नहीं खोजता,
जिसमें जियो और जीने दो की सीख है।
अपने अंदाज में कड़कपन लाइए जनाब थोड़ा, क्योंकि
यहाँ तो लोग चाय भी कड़क ही पीते है।
Good Morning
Quotes in Hindi

जिंदगी जीता हूँ मैं सिर्फ अपने फैसलों पर,
क्योंकि दुसरो से तो ना मुझे कल उम्मीद थी और ना आज है।
हवा का रुख मोड़ने की ताकत रखता है इंसान,
अगर नियत साफ़ हो तो साथ देता है भगवान्,
जिंदगी में कई मुकाम हासिल होते है मेहनत से,
फिर क्यों मेहनत करने से डरता है तू इंसान,
जब फैसला कर लिया आगे बढ़ने का तूने,
तो बेवजह क्यों पैर लड़खड़ाता है तू।
जिंदगी के हसीन लम्हे मिलते है मेहनत से,
पर कहीं ना कहीं किस्मत भी जरूर कड़ी होती है,
वक्त तो लगता है जिंदगी सँभालने में
पर एक दिन जरूर जिंदगी सफल होती है।
मैं ज्यादा उत्साहित नहीं करना चाहता किसी को,
बस मैं ये कहना चाहता हूँ आपसे,
कभी अपने फैसले खुद करके आगे मेहनत करके आगे बढ़ो,
जिंदगी में कभी पश्चाताप नहीं होगा।
Good Morning
Motivational Quotes
तीन बात याद रखो,
बेवजह गुस्सा मत करो,
जल्दबाजी में फैसले मत करो,
बिना वजह ज्यादा मत।
जिंदगी आसान हो जायेगी।
जीवन की डोर को धीरे धीरे छोडो,
क्योंकि ज्यादा ढील देने से भी जिंदगी डूब जाती है,
और ज्यादा खींचने से भी जिंदगी टूट जाती है।
मुश्किल में हो अगर तो,
एक बार सबको आजमा के देखो,
फिर यह तो सुनना नहीं पड़ेगा की हमसे तो बोला ही नहीं तुमने।
साथ जिंदगी में सब कुछ सही हो तो यह मत समझना बुरा वक्त नहीं आएगा,
आएगा बस थोड़ा ठहर कर आएगा,
अगर आपका बुरा वक्त है तो यह मत समझो की जिंदगी अच्छा वक्त नहीं आएगा,
वो भी जरूर आएगा बस थोड़ा सब्र रखो।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji