Very Sad Whatsapp DP Status in Hindi with Images
दर्द देने वालो की बस,
शक्ले बदली है पर किरदार वही रहे।
जो नहीं थे कल तक मेरे साथ,
पता नहीं आज क्यों साथ खड़े है,
अब तो सब पर बस विश्वास सा नहीं होता है।
वैसे ही बदनाम है सांप तो,
यहाँ तो इंसान ही इंसान को डसने लगे है।
नहीं चाहिए मुझे दुनिया की शोहरत,
क्योंकि ये दुनिया वाले मुझे फिर भी नहीं जीने देंगे।
आज जो मेरे साथ हो रहा है,
ये कल आपके साथ भी होगा,
बस चेहरे बदलेंगे, तरीके वही रहेंगे।
ये दुनिया इतनी जालिम है,
ये आपके पास कुछ नहीं होगा तब भी नहीं जीने देगी,
और कुछ हो जाएगा तो तब भी ये आपकी तरक्की से जलेगी,
तो ऐसा है इस दुनिया को जाने दो भाड़ में।
यकीन नहीं होता मुझे आँखों देखि कुछ बातो पर,
मुझे हर उस शख्श ने अपने हिसाब से इस्तेमाल किया
जिसे मैंने कभी अपना माना था।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji