Very Sad shayari in hindi | मेरी जिंदगी में इतने गम है

Very Sad shayari in hindi


Very Sad shayari in hindi

Very Sad shayari in hindi


मेरी
जिंदगी में इतने गम है, कि

अब तो छोटी छोटी खुशियाँ भी मुझे जन्नत लगती है।

ये खुशियां जैसे मांगी हुई मंन्नत सी लगती है,

ना कोई सिकवा है उससे ना कोई गम,

बस जिंदगी में फैले हैं अनेको भ्रम,

ये भ्रम तोड़े उसने एक-एक करके,

क्योंकि मैंने उसे माना था अपने से बढ़के।


Sad Shayari in Hindi 


मर्ज क्या अब तो मेरा दर्द भी बढ़ने लगा है,

हर सख्स अब तो मुझे दुश्मन सा लगने लगा है,

क्या उम्मीद करूँ उसके आने की,

अब तो मुझे हर किसी से एक डर सा लगने लगा है,

मेरी ख़ामोशी इतनी है की खुद को भी डरा देती है,

पर उसको आज तक मेरा दर्द दिखाई तक नहीं दिया है,

मेरे हौसलों को तोडा है उसने कुछ इस कदर, कि

अब तो चाहकर भी उसको अपना बनाने को दिल नहीं करता है,

सोचता हूँ बार बार हर बार की तरह,

की क्यूँ मैंने उसपर इतना ऐतबार किया था,

सिसकियाँ मेरी कम नहीं होती है,

फिर भी थाम लेता हूँ साँसों को कुछ हसीन पलो को याद कर,

उम्मीद थी मुझे की आएगी वो एक दिन लौटकर जरूर,

पर वक्त ने मुझे सबक सिखाया हर किसी की तरह।

Hindi Sad Shayari  

मेरी साँसे अक्सर थमने लगती है,

जब भी वो मुझे छोड़ कर जाने की कहता है।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ