Suprabhat Good Morning Quotes with Images in Hindi

नमस्कार दोस्तो आज की इस पोस्ट में आपके लिए लाये है Suprabhat Good Morning Quotes with Images in Hindi में जोकि आपके लिए सुबह की बेहतरीन Hindi Quotes आपके प्रियजन को भेजने के लिए एक दम बहुत अच्छे है यह post खास आपके लिए लिखी गयी है।

Suprabhat Good Morning Quotes with Images in Hindi:-

Suprabhat Good Morning Quotes with Images in Hindi:-
 

नींद आती नहीं अक्सर,

बस खुद को समझा लेता हूँ,

कि होगी फिर एक नयी सुबह,

इसी आस में खुद को जगा लेता है।

सुप्रभात।

 

सुबह होती है उम्मीद की एक नयी किरण लेकर,

फिर आप भी उठते है जिंदगी एक नयी सुबह लेकर,

पूरी हों उम्मीदें हर सुबह आपकी, इसीलिए तो

हम सुबह सुबह गुड मॉर्निंग wishes भेजते है आपको।

Very Happy Good Morning

 

जब उम्मीदे सभी टूटने लग जाती है,

तब एक ही सहारा तेरा होता है प्रभु,

मेहनत तो करता हूँ मैं दिन रात,

फिर भी, तेरा एक इशारा जरुरी होता है प्रभु।

सुप्रभात।

Good Morning Quotes in Hindi:-

 

माँ-बाप अगर दुखी रहें मेरे तो,

मेरे इस जीवन को धिक्कार है।

 

हौसले ही तो होते है इंसान के,

जो उसको संभाल लेते है,

वरना, इंसान तो अँधेरे से भी घबराता है।

 

मुश्किल हालात दो चीजों की परख करवाता है,

एक वो जो आपके साथ खड़े रहते है,

और एक वो जो आपके खिलाफ खड़े रहते है।

सुप्रभात। 

 

हार नहीं मानता हूँ अपने हालातो से,

बस टूट जाता हूँ अपनों के खयालातों से,

देखता हूँ रंग दुनिया के अनेक,

और सब्र कर लेता हूँ उनके परिणामो से।

 

जिंदगी जीने में क्या मजा है,

जिंदगी में जो चुनौती है उनमे मजा है,

क्योंकि बिना किसी mission के तो

गेम भी अच्छा नहीं लगता फिर जिंदगी कैसे लगेगी।

 

Good Morning Quotes in Hindi

जब हर ताले की चाबी मौजूद है,

तो भगवान् आपको ऐसे हालातो में डाल ही नहीं सकता,

जिसका कोई समाधान हो ही ना।

 

नाम तुम्हारा कभी भूलू ना प्रभु,

याद में तुम्हारी बस रोता रहूं,

और आँखों से अश्रु प्रवाह करूँ,

जिस हालात में तुम राखो प्रभु,

उसी हालत में मैं रहा करूँ।

  

अगर यह Good Morning Quotes in Hindi की पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से share कीजिये और निचे दिए गए social media बटन्स के माध्यम से अपने दोस्तों को भेजिए।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ