Suprabhat Good Morning Beautiful Quotes in Hindi

Suprabhat Good Morning Beautiful Quotes in Hindi


जब आपका अच्छा दोस्त आपको नजरअंदाज करने लगे,

तो समझ जाना उसके पास कोई नया दोस्त गया है।

सुप्रभात।

Suprabhat Good Morning Beautiful Quotes in Hindi
 

भरोसा क्या करना गैरो पर,

जब चलना ही अपने पैरो पर।

सुप्रभात।


 

झूट बोलने में भी निपुणता होती है,

पहले इसमें दुसरो को बेवक़ूफ़ बनाने में निपुण होता,

फिर इंसान खुद को झूट बोलकर बेवक़ूफ़ बनाता है।

सुप्रभात।

 

जब जिंदगी में उदासी होती है,

तो कोई अगर प्यार से ये भी कह दे

चल छोड़ ना चाय पीते है,

तो कसम से उससे बड़ा पुण्यात्मा कोई नहीं होता।

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😄😄😄

सुप्रभात।

 

जब से उसने हमें नजरअंदाज किया है,

तब से भी हमने उसे नजर आना बंद किया है,

भूल जाते है लोग, ज्यादातर बाते अपनी जिंदगी में, पर

ना जाने फिर भी उसको भूल पाना क्यों इतना मुश्किल हुआ है।

 

भुलाया था उसने पहले मुझे,

मैंने तो इसकी रश्म अदा करि थी,

फिर भी ना जाने क्यों,

मैंने अपनी कसम अदा करी थी।

 

 

उसके जाने से मुझे कोई दुःख नहीं हुआ,

दुःख तब हुआ जब किसी और को उसके साथ देखा।

 

मेरी शायरी कोई शायर की नहीं है,

ये तो मेरे ख्यालात है जो शब्दों में निकल रहे,

अब जैसे भी बस पढ़ लीजिये हमको बुला भरा,

बस कमेंट में लिख लीजिये पर प्रतिक्रिया तो जरूर कीजिये।

 

शुभ कर्मो से लक्ष्मी की उत्पत्ति होती है, प्रगल्भता से वह बढ़ती है,

चतुरता से वह जड़ जमा लेती है और संयम से सुरक्षित रहती है।

Vidurniti

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ