Raksha Bandhan Wishes in Hindi 2020 to Sisters & for Brothers with Images for WhatsApp and Facebook | रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2020

What is Raksha Bandhan in Hindi 2020 :-

रक्षा बंधन भाइयों और बहनों के बीच प्यार का जश्न मनाने के लिए एक हिंदू त्योहार है। यह जैनियों द्वारा भी मनाया जाता है, और सिखों द्वारा राखेड़ी के रूप में मनाया जाता है। संस्कृत में, रक्षा का अर्थ है "सुरक्षा" और बंधन का अर्थ है "बाँधना" त्योहार के दौरान, बहनें अपने भाइयों को प्यार और प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में कलाई के चारों ओर बांधने के लिए राखी (एक धागा टाई) प्रदान करती हैं। भाई अपनी बहनों की रक्षा के लिए उनकी प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में एक उपहार भी देते हैं।

Raksha Bandhan Wishes in Hindi 2020 to Sisters & for Brothers with Images for WhatsApp

कभी-कभी राखी के लिए, रक्षा बंधन, चंद्र कैलेंडर में एक महीने की श्रावण की पूर्णिमा को मनाया जाता है। आमतौर पर, यह कैलेंडर के अगस्त महीने में पड़ता है, इस बार यह अगस्त महीने की 03 तारीख को है और आठ दिनों के बाद जन्माष्टमी, कृष्ण के जन्म का प्रतीक है।रक्षा बंधन दुनिया के कई हिस्सों में हिंदू और गैर-हिंदू परंपराओं द्वारा मनाया जाता है, खासकर भारत और नेपाल में। कुछ योग परंपराओं जैसे कि सिद्ध योग में, रक्षा बंधन को सार्वभौमिक भाईचारे, प्रेम, भक्ति और साथी मनुष्यों की सुरक्षा के प्रतीक के रूप में अभ्यास किया जाता है।

Raksha Bandhan Ki Hardik Shubhkamnaye:-

 

Happy Raksha Bandhan 2020 Quotes

आया राखी का त्यौहार ये है

भाई बहनो का त्यौहार,

संग मिलकर हम खूब मनाये,

घर में सारी खुशियां छायें।

Happy Raksha Bandhan 2020
 

प्यारी है बहना और

प्यारा है भाई,

बहन भाई को राखी पहनाएं,

मिल बाँट कर खुशिया मानायें।

Happy रक्षा बंधन।

 

Raksha Bandhan Shayari for 2020

कलाई पर बाँधी है राखी,

इसे बस धागा मत समझना,

ये मेरा प्यार है भाई इसे मामूली धागा मत समझना।

 

सुख-दुःख के हम साथी है,

ये अपना बहना वादा है,

अपना भी है जो कुछ आधा आधा।

Happy Raksha Bandhan Shayari
Happy Raksha Bandhan Shayari
 

बहन अपने भाई के लिए वो रिश्ता निभाती है,

ये तो वक्त पड़ने पर माँ-बाप के बराबर अपने फर्ज निभाती है।

 

भाई भी कोई कम नहीं होते,

वक्त पड़ने पर बाप के जितना फर्ज निभाते है भाई,

और साथ देने में दोस्त बन जाते है भाई।


 

तेरे सिवा मेरा कौन है मेरा बहना,

सुख दुःख में साथ है तेरा बहना,

तुम हो मेरे साथ तो क्या कहना।

Rakhi Status 2020
Rakhi Status 2020 

मेरे जीवन की हर डौर है तेरे हाथ बहना,

इसलिए ये राखी की डौर भी बांधो ना बहना,

सारी उम्र हर साल राखी है बंधवाना।

Happy Rakhi 2020 whatsapp Status
 

इसे समझो ना रेशम की डौर भैया,

मेरी राखी का मतलब है और भैया।


3rd August 2020 Rakhi Quotes Greetings From Brother Sister in Hindi
3rd August 2020 Rakhi Quotes Greetings From Brother Sister in Hindi
 

ये रेशम की डौरी और फूलो का हार

सावन में आया है ये त्यौहार,

आकर मिल साथ मनाये,

जीवन में नयी ख़ुशी फैलाएं।

 

दूरियों से क्या होता है,

जब दिलो में प्यार होता है,

तेरा मेरा तो रिश्ता,

दिलो से दिलो का है भाई।

 

मेरे भाई जैसा कोई इस दुनिया है भाई नहीं,

जो मुझे रुलाता भी है और हंसाता भी है।

 

Happy Rakhi 2020 Msg for bhai behan raksha
Happy Rakhi 2020 Msg for bhai behan raksha

मेरा
नसीब जो मुझे,

तुझ जैसा भाई मिला,

हमारी खुशियां देखकर तो,

ये सारा ज़माना जला।

 

फूलो का तारो का सबका कहना है,

एक हजारो में मेरी बहना है,

सारी उम्र हमें संग रहना है।

 

रक्षा बंधन स्टेटस


भाई खुद कुछ भी कहे तो कहे,

पर दूसरा एक शब्द भी बोले तो,

भाई मेरा उसके खिलाफ होले।

 

Raksha Bandhan Wishes Messages, 3rd August 2020

 

अगर हर रक्षा बंधन,

एक भाई के पास एक बहन है,

तो वो भाई बहुत खुशनसीब है।

 

रक्षा बंधन 2020 की ढेर सारी शुभकामनाएं

रक्षा बंधन 2020 की ढेर सारी शुभकामनाएं।

 

खुशियों से बनता है घर और,

घर में रहती है बहना,

और बहना बांधेगी राखी,

चलो भाइयो जल्दी से बंधवाएं राखी।


मेरी प्यारी प्यारी जो बहन है,

वो ही तो मेरी सबसे न्यारी बहन है,

आज उससे ही बँधवाउंगा राखी।

Happy Raksha Bandhan.

 

मेरी सारी दुनिया है भाई,

मेरी सारी खुशियां है भाई,

भाई को राखी बांधूंगी,

मैं तो भाई को मनाऊंगी।

 

जब रूठ जाती तो तुम बहना,

तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता,

इस जीवन का सब सुख कोई भी सच्चा नहीं लगता,

 

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं:-

 

खरीदी है राखी, खरीदा है घेवर,

भाई को बांधूगी राखी और मांगूंगी जेवर,

पर भाई तुम ना घबराना, क्योंकि

बहना हूँ तुम्हारी उधारी चलाना।

Happy Raksha Bandhan,

 

हम आपको आज रक्षा बंधन के बारे में ये भी बताएँगे  Happy Raksha Bandhan Shayari, Sms, Rakhi Status 2020, Raksha Bandhan Wishes Messages, 3rd August 2020 Rakhi Quotes Greetings From Brother Sister in Hindi, Happy Rakhi 2020 Msg for bhai behan raksha.  bandhan ki hardik shubhkamnaye in hindi, रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामना, रक्षाबंधन पर कविता, raksha bandhan ki hardik shubhkamnaye shayari, रक्षा बंधन स्टेटस, रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो, रक्षा बंधन पर शायरी, raksha bandhan ki hardik shubhkamnaye wallpaper download, Raksha Bandhan Messages in Hindi, raksha bandhan wishes images, रक्षा बंधन हार्दिक शुभेच्छा, रक्षा बंधन की बधाई, Raksha Bandhan Letter in Hindi,रक्षा बंधन विशेस फॉर सिस्टर इन हिंदी, रक्षा बंधन कोट्स, रक्षा बंधन एडवांस विशेस इत्यादि की जानकारी हमारी website www.shayarinasha.com पर बहुत ही अच्छी तरह से हिंदी में मिलेगी और वो भी बहुत ही अच्छे अच्छे कोट्स के साथ।

  

Happy Raksha Bandhan Shayari:-

 

भाई राखी है मेरी इसे धागा मत समझना,

रक्षासूत्र है बहन का कोई मामूली इरादा मत समझना।

 

बहन-भाई का पवित्र रिश्ता होता है,

कभी  लड़ना तो कभी झगड़ना होता है,

माफ़ करि जाती है सारी गलतियां इस दिन,

क्योंकि रक्षा बंधन पर तो भाई को

 

जब जब मेरी जरुरत पड़े तो बहना मुझे भूल ना जाना

भाई हूँ तेरा भाई मैं मुझे तुम कभी भी आजमाना।

 

अगर बहन की मेरी किसी ने आँख भी उठाई,

तो उसकी आँखे निकाल लूंगा,

तमीज तो सीखा ही दूंगा साथ में औखात भी दिखा दूंगा।

 

आज मिल बाँट कर राखी का त्यौहार मनायें,

आओ चलो जीवन में नयी उमंग जगाएं।

 

यही कामना है मेरी ईश्वर से सदा सलामत रहे,

बहना मेरी,

अगर जीवन में इसके कोई गम आये तो उससे

ज्यादा ढेर मिले खुशियाँ सारी।

Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaaye
 

मेरी बहन है सबसे न्यारी,

इसकी ख़ुशी है मुझे दुनिया से ज्यादा प्यारी।

 

फूलो का तारो का सबका कहना है एक हजारो में मेरी बहना है।

 

बहना की रक्षा का प्रण लिया है,

मरते दम तक इसको निभाउंगा।

 

सब साथ छोड़ जाते है जब,

तब मेरी बहन ने ही मेरा साथ दिया था,

कैसे भूल जाऊं उसकी प्यारी सी मुस्कान,

जब सब कुछ उसी ने किया था।

 

मेरे भाई जितना प्यार कोई नहीं कर सकता Happy Raksha Bandhan Brother I Love You Brother.

 

जब कोई दोस्त नहीं था मेरा,

तब से तुम साथ हो मेरे भाई,

जीवन के हर सुख दुःख में

तुम साथ हो मेरे भाई,

साथ खेलना साथ लड़ना

फिर भी एक थे हम भाई,

खुद का कुछ भी कह देना,और

दुसरो का साथ बोलते ही लड़ पड़ना

तब तुम ही थे मेरे भाई,

जब घर के सारे खिलाफ थे मेरे

तब तुम ही साथ रहते थे मेरे भाई,

जीवन की हर डोर को तुम सबसे अच्छा जानते थे भाई,

जीवन की सारी खुशियां तुम्ही से थी मेरे भाई,

इसलिए मेरा आना इस राखी संभव नहीं

पर अपना प्यार भेज रही हूँ मेरे भाई।

Happy Raksha Bandhan bhai/ brother


आया दिन बहनो वाला,

मिल कर मनाओ यह त्यौहार,

बांधो भाइयो को राखी करो,

मनाओ अपनी दिवाली।

 

आज रक्षा बंधन है,

भाई रे भाई तेरी बहन है बैठी भूखी,

तू कब आएगा घर लेकर छुट्टी।

 

जीवन में जब भी सुख आये तो

मुझसे पहले मेरे बहन को मिले,

अगर जीवन में दुःख आये तो

तो सबसे पहले मुझ पर आएं।

 

Happy Raksha Bandhan Bhai

मेरी जिंदगी में तीन मुख्य किरदार है,

एक मेरे माँ-बाप और

सबसे करीबी किरदार है,

मेरा भाई। हैप्पी रक्षा बंधन भाई।


Conclusion:-

रक्षा बंधन हिन्दू त्योहारों में बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है जो हर वर्ष सभी भाई-बहनो के द्वारा मनाया जाता है। इसे मनाने के लिए भाई व् बहन एक जगह से दूसरी जगह जाते है अपने अपने भाई और बहनो के पास। आज हमने जाना Happy Raksha Bandhan Shayari, Sms, Rakhi Status 2020, Raksha Bandhan Wishes Messages, 3rd August 2020 Rakhi Quotes Greetings From Brother Sister in Hindi, Happy Rakhi 2020 Msg for bhai behan.raksha.  bandhan ki hardik shubhkamnaye in hindi, रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामना, रक्षाबंधन पर कविता, raksha bandhan ki hardik shubhkamnaye shayari, रक्षा बंधन स्टेटस, रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो, रक्षा बंधन पर शायरी, raksha bandhan ki hardik shubhkamnaye wallpaper download, Raksha Bandhan Messages in Hindi, raksha bandhan wishes images, रक्षा बंधन हार्दिक शुभेच्छा, रक्षा बंधन की बधाई, Raksha Bandhan Letter in Hindi,रक्षा बंधन विशेस फॉर सिस्टर इन हिंदी, रक्षा बंधन कोट्स, रक्षा बंधन एडवांस के बारे में।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ