Love/ Sad Whatsapp DP in Hindi with Images

Love/ Sad Whatsapp DP in Hindi with Images, नमस्कार दोस्तों आज के युग में किसी को प्यार की तलाश है तो कोई गम का मारा है लेकिन फिर भी लोगो में वो जज्बा रहता है की लोग आराम से जी जाते है पर कुछ टूट भी जाते है अगर आज की हमारी Hindi Quotes वाली पोस्ट आपको अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।

 

तो चलिए शुरू करते  है बिना किसी देरी के Whatsapp DP Status वाली shayari वो Hindi में :-

Love/ Sad Whatsapp DP in Hindi with Images:-

 

Love/ Sad Whatsapp DP in Hindi with Images:-


जब दिल उदास होता है तो समझा लेता हूँ,

और मुझमे तो वो हुनर है जनाब, कि

हँसते हुए अपने आंसुओ को छुपा लेता हूँ।

 


आज दिल उदास है,

और इतना उदास है आंसू तो सुख गए है

अब तो दर्द गले तक चूका है।

 

आंसू आँखों में है और दिल परेशान है,

अब देखना ये है कि ये उदासी पहले जाती है या मेरी जान।

  

उसका मिलना जैसे हो बारिश की बुँदे,

मिलते ही तन को सुकून और मन आराम मिला,

उसका हंसना तो मानो सारा जहान खिला।

 

क्या कहु उसके बारे में,

कोई शब्द उसके लिए मिलता नहीं है,

जो देखा बस क्या कमाल देखा,

अब और कुछ सूझता नहीं है।

 

इश्क में अक्सर लोग बदनाम हो जाते है,

पर जो होते है बदनाम,

दुनिया में कुछ नया सा कर जाते है।

 

उसके चेहरे में जो नूर था,

वो मैंने आज तक नहीं देखा,

मैंने बस एक बार देखा फिर क्या था,

बस देखता ही रहा।

 

जिसने भी मुझे हराने की साजिस की है,

आज वो देख लेना कहाँ कहाँ पड़े है।

Sad Whatsapp DP Status
Sad Whatsapp DP


मेरे खामोश दिल में मुक्कम्मल प्यार भरा है,

जरा एक बार तू हाँ भरकर तो देख।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ